scorecardresearch
 

TV पर छाने को तैयार दीपिका कक्कड़, सालों बाद करेंगी कमबैक, विवियन डीसेना संग बनेगी जोड़ी?

ऐसी चर्चा है कि टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ 5 साल के लंबे गैप के बाद एक्टिंग वर्ल्ड में फिर से कमबैक करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दीपिका के अपोजिट शो में 'मधुबाला' फेम एक्टर विवियन डीसेना दिखाई दे सकते हैं. आप दोनों को स्क्रीन पर साथ देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं?

Advertisement
X
एक्टिंग में कमबैक करेंगी दीपिका कक्कड़ ( Photo: Instagram @ms.dipika @viviandsena)
एक्टिंग में कमबैक करेंगी दीपिका कक्कड़ ( Photo: Instagram @ms.dipika @viviandsena)

दीपिका कक्कड़ टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्हें सीरियल 'ससुराल सिमर का' और 'कहां हम कहां तुम' से घर-घर में तगड़ी पहचान मिली. मगर फिर एक्ट्रेस ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. वो परिवार की देख-रेख और बेटे रूहान की परवरिश में बिजी थीं. मगर दीपिका के फैंस को गुडन्यूज मिल सकती है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस एक्टिंग में कमबैक करने जा रही हैं. 

टीवी पर फिर छाएंगी दीपिका?
 
कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि दीपिका कक्कड़ 4 साल के लंबे गैप के बाद एक्टिंग वर्ल्ड में फिर से कमबैक करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन हाउस ने दीपिका को एक नए शो के लिए अप्रोच किया है. 

ऐसी भी चर्चा है कि दीपिका के अपोजिट शो में 'मधुबाला' फेम एक्टर विवियन डीसेना दिखाई दे सकते हैं. टीवी के दो बड़े स्टार्स दीपिका और विवियन के साथ में शो करने की खबरों ने फैंस को खुश कर दिया है. हालांकि, दीपिका या विवियन ने इन रिपोर्ट्स को अब तक ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है. लेकिन अगर दीपिका और विवियन किसी शो में साथ नजर आते हैं तो ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. 

Advertisement

लिवर कैंसर की वजह से कमबैक में हुई देरी?

बता दें कि कुछ समय पहले दीपिका ककक्ड़ ने अपने यू्ट्यूब लाइव में कहा था कि वो जल्द ही कमबैक करना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा था कि पहले उनका प्लान था कि जब बेटे रुहान की ब्रेस्टफीडिंग पूरी हो जाती, तब वो एक्टिंग में कमबैक करतीं. मगर लिवर कैंसर होने के बाद उनका कमबैक का प्लान टल गया. हालांकि, लिवर कैंसर का पता लगने से पहले दीपिका कुछ समय के लिए 'मास्टर शेफ' शो में भी दिखी थीं. लेकिन शोल्डर पेन की वजह से उन्हें शो बीच में छोड़ना पड़ा था.

अब कैसी है दीपिका की हालत?

बता दें कि दीपिका कक्कड़ को स्टेज-2 लिवर कैंसर डायग्नोज हुआ था, जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई है. दीपिका का कैंसर से जुड़ा ट्रीटमेंट अभी भी चल रहा है. दीपिका ने बताया था कि उनका ट्रीटमेंट करीब डेढ़-दो साल तक चलेगा. फैंस दीपिका के जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.

बता दें कि दीपिका आखिरी बार साल 2021 में टीवी शो 'ससुराल सिमर का 2' में नजर आई थीं. शो में वो कुछ एपिसोड्स के लिए  थीं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दीपिका कब और किस शो से एक्टिंग की दुनिया में फिर से कदम रखती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement