2026 में नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म रामायणम् रिलीज होने वाली है. इसकी स्टारकास्ट से रणबीर कपूर और यश के लुक का खुलासा हो चुका है. इस प्रोजेक्ट में राम का रोल कर फेमस हुए एक्टर अरुण गोविल भी दिखेंगे. लेकिन रणबीर की फिल्म में वो राम नहीं बल्कि दशरथ का रोल करते दिखेंगे.
रामायणम् में दशरथ बने हैं अरुण गोविल
हो सकता है कुछ फैंस के लिए अपने फेवरेट ऑनस्क्रीन राम को दशरथ बना देखना मुश्किल होगा. दीपिका चिखलिया का भी कुछ ऐसा ही मानना है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में साफ कहा कि उन्हें रामाणयम् फिल्म के मेकर्स ने कोई रोल ऑफर नहीं किया था. अगर वो करते तब भी वो फिल्म नहीं करतीं. उनके मुताबिक, वो टीवी पर रामायण की सीता का रोल अदा कर चुकी हैं. अब उनके लिए रामायण में करने के लिए कुछ नहीं रह गया है. जानते हैं दीपिका ने अरुण की दशरथ के रोल में कास्टिंग पर क्या कहा?
रामायणम् में अरुण की कास्टिंग पर बोलीं दीपिका
वो कहती हैं- उन्हें राम के अलावा किसी दूसरे रोल में देखना... पता नहीं, क्या कहूं. मैंने उन्हें बतौर राम ही देखा है और खुद को सीता के रोल में. मेरे लिए उन्हें दशरथ के रोल में देखना थोड़ा समझ से बाहर है. लेकिन मेरे ख्याल से ये अरुण की अपनी चॉइस है. लोग कैसा महसूस करेंगे उन्हें दशरथ बने देखना, ये बेहद पर्सनल फीलिंग होगी. किसी किरदार की इमेज तोड़ना बेहद मुश्किल होगा. अगर आपने राम का रोल किया है, तो फिर आप ही राम हैं.
रामायण पर बनी फिल्म नहीं करेंगी दीपिका
दीपिका ने कहा कि वो सीता का रोल करने के बाद रामायण में कोई और किरदार नहीं करेंगी. अगर महाभारत या शिव पुराण में उन्हें कोई रोल दिया जाता है, तो वो इसके बारे में सोच सकती हैं. लेकिन रामायण फिल्म में कोई रोल नहीं करेंगी. दीपिका और अरुण को सालों बाद भी लोगों का बेशुमार प्यार मिलता है. लोग उनकी पूजा करते हैं. मिलने पर उनके पैर छूते हैं. दीपिका-अरुण की रामायण लॉकडाउन के दौरान टीवी पर फिर से प्रसारित की गई थी. तब इस शो ने टीआरपी में रिकॉर्ड तोड़ नंबर पाए थे.
देखना होगा अरुण को राम के रोल में पूजने वाले फैंस उन्हें दशरथ के किरदार में कितना एक्सेप्ट कर पाएंगे. मूवी रामायणम् में राम का रोल रणबीर कपूर प्ले कर रहे हैं. वहीं सीता साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी बनी हैं.