scorecardresearch
 

देवोलीना भट्टाचार्जी को पसंद आसिम-हिमांशी की जोड़ी, तारीफ में कही ये बात

देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों के जवाब दिए. तब एक्ट्रेस ने बताया कि वे हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की जोड़ी के बारे में क्या सोचती हैं?

Advertisement
X
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी

देवोलीना भट्टाचार्जी को बिग बॉस में देखने के बाद लोगों को मालूम पड़ा कि वे बेबाक हैं. एक्ट्रेस ने शो में कई बार अपने विचार बिंदास तरीके से रखे. हाल ही में देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों के जवाब दिए. तब एक्ट्रेस ने बताया कि वे हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की जोड़ी के बारे में क्या सोचती हैं?

#Ask devo सेशन में एक यूजर ने एक्ट्रेस से पूछा- आसिमांशी और हिमांशी खुराना के लिए दो शब्द क्या बोलेंगी. जवाब में देवोलीना ने कहा लवली कपल और खूबसूरत लेडी. देवीलोना ने आसिम की यूनीक क्वालिटी भी बताई. उन्होंने कहा कि आसिम रियाज अच्छे लिसनर हैं. देवोलीना ने आसिम को अच्छा शख्स और जेंटलमैन बताया. देवोलीना ने सिद्धार्थ को स्ट्रेटफॉर्वड बताया. 

लॉकडाउन में कैसे समय बिता रहे हैं आपके चहेते टीवी सितारे? पढ़ें रूटीन

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

🌼

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

ये तो सभी जानते हैं कि देवोलीना को ऑनस्क्रीन सॉन्ग भुला दूंगा में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी. जिसके बाद देवोलीना ने काफी मुखर होकर कहा था कि बतौर जोड़ी सिडनाज नहीं जमते. सिद्धार्थ रश्मि देसाई संग अच्छे लगते हैं. 

Advertisement

विशाखापट्टनम गैस लीक: अर्जुन कपूर से महेश बाबू तक, सितारों ने जताया दुख

होम क्वारनटीन में देवोलीना 
मालूम हो, देवोलीना 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन में हैं. उनकी सोसाइटी में एक कैंसर पेशेंट कोरोना पॉजिटिव मिला था. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में देवोलीना ने कहा, "मैं अकेली रह रही हूं, मम्मी भी असम में हैं और बैक की प्रॉब्लम की वजह से मुझे घर के काम करने में बहुत परेशानी हो रही है. और तो और मेरे साथ मेरे पेट्स भी हैं, तो सब मैनेज करने बहुत मुश्किल हो रही है. बिग बॉस के घर में फिर भी लोग थे जो हेल्प करते हैं उनसे मैं बातें कर सकती थी लेकिन मेरे ही घर में मैं अकेली पड़ गई हूं. और अब 14 दिनों तक मुझे अकेले ही मैनेज करना होगा और अगर इस बीच कोई लक्षण दिखे तो मैं कोरोना का टेस्ट करवाउंगी."

 

Advertisement
Advertisement