टीवी के राम-सीता यानी एक्टर गुरमीत चौघरी और एक्ट्रेस देबीना बनर्जी ने इस साल अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. 9 फरवरी को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. 3 अप्रैल को देबीना ने बेटी लियाना को जन्म दिया था. अब कपल ने पहली बार अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को दिखाया है.
देबीना और गुरमीत ने बेटी के माथे को चूमते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है. देबीना लिखती हैं- 'लियाना को इंट्रोड्यूस करते हुए...हमारा दिल अब एक है...हमारा दिल भर आया है, ये जानते हुए कि हम इतने अच्छे लोगों के खूबसूरत समाज का हिस्सा हैं...जिन्होंने हमारी बेटी के लिए दुआएं भेजी और उसके चेहरे को देखने की ख्वाहिश जताई.'
Rocketry सेट पर साथ दिखे R Madhavan-Ranbir Kapoor-Shah Rukh Khan, यूजर्स बोले- प्रिंस और किंग
चाचू करण ने भेजा प्यार
छोटी सी व्हाइट ड्रेस, सिर पर टियारा पहने नन्ही लियाना बेहद प्यारी लग रही थी. वह अपने मम्मी-पापा की गोद में कैमरे की ओर अपनी बटन जैसी आंखों से देखते हुए काफी क्यूट लग रही है. गुरमीत और देबीना के दोस्तों और फैमिली ने लियाना को ढेर सारा प्यार भेजा है. किसी ने उसे गॉर्जियस बताया तो किसी ने डॉल और किसी ने क्यूटी कहा है. करण सिंह छाबड़ा ने लिखा- 'उसे बेस्ट जीन्स मिले हैं! बहुत सारा प्यार चाचू की तरफ से.'
शारीरिक शोषण पर Raveena Tandon ने बयां किया दर्द, बोलीं- लोकल बस में मेरे साथ हुई छेड़छाड़
जन्म के 5 दिन बाद बेटी को हो गया था जॉन्डिस
देबीना ने डिलीवरी के बाद एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उनकी बेटी को जन्म के पांच दिन बाद जॉन्डिस हो गया था. उसका जॉन्डिस लेवल 19 था जो कि खतरनाक माना जाता है. इसके बाद लियाना का ब्लड टेस्ट हुआ और उसे इन्क्यूबेटर में रखा गया था. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि लियाना को जब बिली लाइट रेज के अंदर रखा गया, तो अगले ही दिन उसका जॉन्डिस लेवल 10 हो गया था.