कॉमेडी और एक्शन से भरपूर टीवी शो 'त्रिदेवियां' शुक्रवार को लॉन्च किया गया. शो के निर्माताओं का मकसद इसके जरिए इंडियन ऑडियंस को यह बताना है कि भारतीय महिलाएं घर संभालने के अलावा भी बहुत कुछ कर सकती हैं.
'त्रिदेवियां' की कहानी एक ससुर और दो बहुओं और एक बेटी (तीन महिलाओं) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो घरेलू काम करने के अलावा गुप्त जासूस भी हैं, वे देश की रक्षा के लिए अपने दम पर गुंडों तक से भिड़ जाती हैं. सोनी सब टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो में रितुराज सिंह, अंशुल त्रिवेदी, ऐश्वर्य सखूजा, समायरा राव, शालिनी साहूता, विनी त्रिपाठी, चारु रोहतगी और ध्रुवी हल्दांकर हैं. रितुराज ने इस शो के बारे में बताया, 'हमारी कहानी सिर्फ जासूसी एजेंट के बारे में नहीं है. हम यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारे देश में ऐसे भी परिवार हैं, जहां महिलाएं घर संभालने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकती हैं, पेशेवर बन सकती हैं. मां या बेटी होने के अलावा भी कुछ बना जा सकता है, लेकिन लोग इसे जाने क्यों नहीं समझ पा रहे.' यह कॉमेडी सीरियल 15 नवंबर को ऑन एयर होगा.