'सब भूल जाओगे...' इस टैगलाइन के साथ बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का पहला प्रोमो सामने आया. जून में ये शो शुरू होने वाला है. दावा है इस बार सभी पुरानी लड़ाइयां, लव स्टोरी, वायरल मोमेंट... सब भूल जाओगे... ऐसा इसलिए क्योंकि बीबी ओटीटी 3 पहले से खास और 'झक्कास' होने वाला है.
बिग बॉस ओटीटी 3 नहीं होस्ट करेंगे सलमान?
अब शो कितना दमदार और 'झक्कास' होगा ये तो स्ट्रीम होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. मगर प्रोमो में सामने आए एक वर्ड 'झक्कास' ने फैंस को टेंशन दे दी है. कई दिनों से अटकलें थीं सलमान बीबी ओटीटी 3 अपने बिजी वर्क शेड्यूल की वजह से होस्ट नहीं करेंगे. अनिल कपूर को अप्रोच किया गया है. फैंस बस इस खबर के गलत होने की दुआ मांग ही रहे थे कि मेकर्स ने प्रोमो रिलीज कर बड़ा धमाका कर दिया. 'झक्कास' वर्ड सुनकर बीबी फैंस शत प्रतिशत गारंटेड हो गए है कि ये सीजन सलमान होस्ट नहीं कर रहे हैं.
सलमान को रिप्लेस करेंगे अनिल?
अनिल कपूर ये सीजन चलाएंगे. हालांकि अभी ऑफिशियली अनिल का नाम रिवील नहीं किया गया है. मगर इससे पहले ही भाईजान के फैंस के रिएक्शन आने लगे हैं. उनका कहना है सलमान के बिना कैसा बिग बॉस. किसी ने लिखा- कहीं मेकर्स अपना नुकसान ना करा बैठें. कई फैंस भाईजान कमबैक कमेंट्स में लिख रहे हैं. जल्द अनिल कपूर को लेकर फैला सस्पेंस भी क्लियर हो जाएगा.
इससे पहले हम आपको बताते हैं क्या हुआ जब बिग बॉस शो सलमान के बिना आया. किस-किसने उनकी गैरमौजूदगी में इसकी होस्टिंग की कमान संभाली.
सलमान की होस्टिंग के कायल फैंस
सलमान खान ने 2011 में बिग बॉस होस्ट करना शुरू किया था. उनसे पहले अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन ने शो होस्ट किया था. लेकिन जब सलमान इससे जुड़े तो ऐसा छाए वो शो की जान बन गए. एक्टर ने सीजन 5 को संजय दत्त के साथ मिलकर होस्ट किया. कई एपिसोड्स में सलमान की गैरमौजूदगी में संजय ने शो की कमान संभाली. लेकिन मुन्नाभाई कंटेस्टेंट्स को वैसा कंट्रोल नहीं कर पाए जैसा भाईजान किया करते हैं. इसके बाद से सलमान ही शो के होस्ट बने हुए हैं. कभी कभार जब उनका शेड्यूल टाइट रहा तब करण जौहर, फराह खान और रोहित शेट्टी ने वीकेंड का वार हैंडल किया.
करण खूब हुए ट्रोल
उन एपिसोड्स में फैंस ने सलमान को खूब मिस किया. फिर शुरू हुआ बिग बॉस का ओटीटी वर्जन. पहला शो करण जौहर ने होस्ट किया. होस्टिंग स्किल्स को लेकर उनका मजाक उड़ा. बेवजह घरवालों पर चिल्लाना, मोरल पुलिसिंग करना लोगों को पसंद नहीं आया. आलम ये हुआ कि कंटेस्टेंट्स उनसे बदतमीजी करने पर उतर आए. शो को खास पसंद भी नहीं किया गया. पहले ओटीटी सीजन का बुरा हाल देख बीबी ओटीटी 2 में सलमान को वापस लाया गया. नतीजा ये हुआ कि शो मोस्ट एंटरटेनिंग सीजन्स में से एक रहा. जबरदस्त व्यूअरशिप मिली.
रोहित, करण, फराह ने की होस्टिंग लेकिन...
सच ये है कि सलमान के बिना फैंस बतौर होस्ट किसी और को स्वीकार ही नहीं करना चाहते. फराह खान शो में जब आती हैं खूब मस्ती करती हैं. रोहित शेट्टी का अलग रुतबा है. कंटेस्टेंट्स की बोलती बंद कराना वो जानते हैं. करण जौहर के तीखे तेवर हैं. बावजूद इसके सलमान का जो स्वैग और एटीट्यूड है वो किसी में नहीं. दबंग खान के सामने सितारों की बोलती बंद हो जाती है. सलमान का रुतबा ऐसा है कि कोई उनसे पंगा नहीं लेता.
बिग बॉस को 'झक्कास' बनाएंगे अनिल?
खैर, अनिल कपूर अगर शो होस्ट करते हैं तो क्या नया शो को देंगे, इसे लेकर अभी जज नहीं किया जा सकता. उनके फैंस उनकी झक्कास होस्टिंग को देखने को बेताब हैं. इंटरनेशनल सिनेमा कर चुके एक्टर को कम नहीं आंका जा सकता. उनकी होस्टिंग स्किल लोगों ने फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' (2008) में देखी थी. उनके काम की सबने तारीफ की थी. देखना होगा फिल्मों में हर रोल में 'झक्कास' एक्टिंग करने वाले अनिल रियलिटी शो क्या 'झक्कास' करते हैं.