बिग बॉस ओटीटी में हर दिन कुछ ना कुछ नया मसाला देखने को मिल रहा है. पहले हफ्ते में ही कंटेस्टेंट्स के भेद खुलते नजर आ रहे हैं. जहां शो में अब तक नेहा भसीन और मूस जट्टाना के बीच बैलेन्स बना हुआ था, वही अब ये बैलेन्स बिगड़ता नजर आया.
मूस के बात करने के तरीके से भड़कीं नेहा
स्टैच्यू टास्क के बाद सभी लोग आराम कर रहे होते हैं, जब मूस जट्टाना दो बर्तन लेकर आती हैं और नेहा भसीन से पूछती हैं कि उन्होंने ये धोया था कि नहीं. मूस का सवाल पूछने का टोन नेहा को पसंद नहीं आता और वो उसपर भड़क जाती हैं. मूस घर के अंदर आती हैं और कहती हैं कि नेहा ने ढेर सारे बर्तन धोए लेकिन वे साफ नहीं है. इसलिए मूस बर्तनों को वापस धोने लग जाती हैं.
Indian Idol 12 Finale: किसे बनना चाहिए शो का विनर? दानिश ने बताया
नेहा ने मूस से कहा ये
वहीं मूस के बात करने के अंदाज से नाराज नेहा कहती हैं कि वह मूस का मुंह तोड़ देगी. मूस भी जवाब देती है जिसपर नेहा का गुस्सा और बढ़ जाता है. वे मूस से आगे कहती हैं 'मेरे पापा का घर नहीं है, दिमाग सटका हुआ है, घर छोड़कर आई है.' बात जब काफी बढ़ जाती है तब नेहा मूस से कहती हैं-'मुझे सड़क छाप लोगों के साथ नहीं रहना है, मेरा हो गया, मैं घर जाना चाहती हूं.'
BB OTT: दिव्या ने कहा 'Bossy', तो गुस्से में बोलीं शमिता शेट्टी '3 रियलिटी शो कर चुकी'
उर्फी ने लिया नेहा भसीन का साइड
इस दौरान उर्फी जावेद भी नेहा का साइड लेती नजर आईं. उन्होंने कहा कि मूस ने बहुत रुड तरीके से बात की और नेहा से बर्तन धोने को कहा. उर्फी ने ये भी कहा कि मूस ने ही झगड़े को तूल दी थी. दूसरी ओर मूस इमोशनल हो जाती हैं. वे अपने कनेक्शन निशांत भट्ट के पास जाकर नेहा की कही बातें बताती हैं.