scorecardresearch
 

स्वतंत्रता दिवस पर यूजर्स की KKK11 के मेकर्स से अपील, कहा- निक्की तंबोली से दें आजादी

पार्टनर स्टंट में निक्की तंबोली को अभिनव शुक्ला के साथ परफॉर्म करना था. इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को बिजली का झटका भी लगने वाला था. लेकिन निक्की ने स्टंट शुरू करने से पहले ही परफॉर्म करने से मना कर दिया.

Advertisement
X
निक्की तंबोली
निक्की तंबोली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निक्की ने स्टंट करने से फिर किया मना
  • निक्की की खराब परफॉर्मेंस से फैंस निराश
  • निक्की को शो से निकालने की मांग

खतरों के खिलाड़ी 11 शो को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में निक्की तंबोली को छोड़कर सभी कंटेस्टेंट्स अपना बेस्ट दे रहे हैं और अपनी शानदार परफॉर्मेंस से ऑडियंस का दिल भी जीत रहे हैं. लेकिन निक्की तंबोली खतरों के खिलाड़ी 11 की एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जो शो के शुरुआते से ही फैंस को अपनी खराब परफॉर्मेंस से लगातार निराश कर रही हैं. अब हाल ही के एपिसोड में भी निक्की ने इतना खराब परफॉर्म किया कि शो के होस्ट रोहित शेट्टी भी उनसे इरिटेट होते नजर आए. 

अभिनव शुक्ला संग करना था पार्टनर स्टंट
पार्टनर स्टंट में निक्की तंबोली को अभिनव शुक्ला के साथ परफॉर्म करना था. इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को बिजली का झटका भी लगने वाला था. लेकिन निक्की ने स्टंट शुरू करने से पहले ही परफॉर्म करने से मना कर दिया. अभिनव शुक्ला समेत सभी कंटेस्टेंट्स ने निक्की को टास्क करने के लिए खूब मोटिवेट किया लेकिन निक्की ने साफ इनकार कर दिया और निक्की की वजह से अभिनव को फियर फंदा मिल गया. 

Indian Idol 12 Finale: किसे बनना चाहिए शो का विनर? दानिश ने बताया 


निक्की की खराब परफॉर्मेंस पर भड़के फैंस
निक्की को शो में इतना खराब परफॉर्म करते देखकर फैंस उनसे काफी निराश हैं. निक्की को एक के बाद एक स्टंट अबॉर्ट करता देखकर फैंस काफी गुस्सा हो रहे हैं और उन्हें शो से निकालने की मांग भी कर रहे हैं. 

Advertisement

BB OTT: दिव्या ने कहा 'Bossy', तो गुस्से में बोलीं शमिता शेट्टी '3 रियलिटी शो कर चुकी 

एक यूजर ने लिखा, "स्वतंत्रता दिवस की बधाई.आज के शुभ दिन पर मैं कलर्स और KKK11 के मेकर्स से रिक्वेस्ट करती हूं कि हमें निक्की से आजादी दें. प्लीज अब और नहीं होता."

 

एक दूसरे यूजर ने लिखा, "निक्की तंबोली फिर से एक बड़ी निराशा साबित हुई हैं, क्या वह कॉमेडी के लिए शो में शामिल हुई हैं? क्या इस नॉन परफॉर्मिंग और नॉन-प्रोफेशनल रवैये की वजह से सैलरी काटी जाती है. कृपया दर्शकों को बताएं."

यहा देखें यूजर का और क्या कहना है?

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement