scorecardresearch
 

बिग बॉस ओटीटी से निकलकर मिलिंद गाबा ने शेयर की पोस्ट, जताया आभार

शो में शुरू में मिलिंद का नेहा के साथ कनेक्शन था, और अक्षरा का प्रतीक के साथ कनेक्शन था. हालांकि, बाद में मिलिंद और अक्षरा साथ में आए गए और नेहा और वहीं प्रतीक साथ में आए. अब एविक्शन के बाद मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है.

Advertisement
X
मिलिंद गाबा
मिलिंद गाबा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षरा-मिलिंद हुए एविक्ट
  • शो में दिखी दोनों के बीच खास दोस्ती
  • मिलिंद ने शेयर किया एक्सपीरियंस

बिग बॉस ओटीटी में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा शो से एविक्ट हो गए हैं. शो में मिलिंद और अक्षरा का कनेक्शन देखने को मिला. दोनों के बीच में अच्छी दोस्ती भी दिखीं. शो में दोनों को काफी पसंद किया जा रहा था. अक्षरा और मिलिंद के एविक्शन से फैंस काफी अपसेट भी दिख रहे हैं.

बता दें कि शो में शुरू में मिलिंद का नेहा के साथ कनेक्शन था, और अक्षरा का प्रतीक के साथ कनेक्शन था. हालांकि, बाद में मिलिंद और अक्षरा साथ में आए गए और वहीं नेहा और प्रतीक साथ में आए. अब एविक्शन के बाद मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बात की है. मिलिंद ने इसे लाइफ टाइम ऑपरट्यूनिटी बताया.

मिलिंद ने शेयर की पोस्ट
मिलिंद ने लिखा- घर में बिताए हर दिन ने मुझे विन्रम और धैर्यवान बनाया. फैमिली और फ्रेंड्स को थैंक्यू. इस लाइफ टाइम ऑपरट्यूनिटी के लिए थैंक्यू बिग बॉस ओटीटी. परफेक्ट कनेक्शन के लिए थैंक्यू अक्षरा पार्टनर. साथ आए...साथ जाएंगे... शायद किस्मत में ये ही लिखा था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MusicMG🦉 (@millindgaba)

 
वहीं अक्षरा की बात करें तो उनके पिता ने मेकर्स पर पक्षपात का आरोप लगाया है. आजतक से बातचीत के दौरान अक्षरा के पिता विपिन सिंह ने कहा, 'आप मेरी राय के साथ-साथ दर्शकों व फैंस की राय भी देखें. वे सभी एलिमिनेशन से शॉक्ड हैं. मैं हर बार ये बता चुका हूं कि शो में चार कंटेस्टेंट फाइनल है. राकेश-शमिता, प्रतीक-नेहा ये ही जाएंगे टॉप पर. सारा कुछ स्क्रिप्टेड है. वोटिंग वगैरह, तो महज फॉर्मैलिटी हैं. कल से सारे फैंस अक्षरा के एलिमिनेशन से शॉक्ड हैं.'   

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement