scorecardresearch
 

माहिरा ने कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा को किया बर्थडे विश, लिखा- मेरी लाडो खुश रह

माहिरा शर्मा ने इंस्टा पर श्रद्धा के साथ एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों ही एक्ट्रेस ट्रैडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. माहिरा और श्रद्धा अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.

Advertisement
X
श्रद्धा आर्या
श्रद्धा आर्या

17 अगस्त को कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर श्रद्धा को टीवी इंस्टस्ट्री से ढेर सारी बधाईयां मिल रही हैं. बिग बॉस 13 फेम माहिरा शर्मा ने भी श्रद्धा को बर्थडे विश किया है.

माहिरा ने श्रद्धा को किया बर्थडे विश

माहिरा शर्मा ने इंस्टा पर श्रद्धा के साथ एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों ही एक्ट्रेस ट्रैडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. माहिरा ने श्रद्धा को बर्थडे विश करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरी लाडो. खुश रह हमेशा. बता दें, माहिरा और श्रद्धा अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. वे सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे की फोटो पर कमेंट करती हैं. दोनों का याराना देखते ही बनता है.

माहिरा शर्मा-श्रद्धा आर्या
माहिरा शर्मा-श्रद्धा आर्या

 

सलमान की फिल्म OTT पर हुई रिलीज तो बजेगी सीटियां तालियां? बोले- नसीरुद्दीन शाह

श्रद्धा आर्या को उनके कुंडली भाग्य के को-स्टार धीरज धूपर ने भी जन्मदिन की मुबारकबाद दी है. उन्होंने इंस्टा पर श्रद्धा संग फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हैप्पीएस्ट बर्थडे पार्टनर!! तुम हमेशा हंसती रहो और चमकती रहो'. इस फोटो में श्रद्धा ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं और बेहद स्टनिंग लग रही हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happiest birthday partner ♥️!!! May u always keep smiling & shining 🤗♥️

A post shared by Dheeraj Dhoopar (@dheerajdhoopar) on

कोरोना काल में सैफ में आया कुछ इस तरह का बदलाव, करीना ने बताया

कोरोना काल के बीच श्रद्धा आर्या अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए एक रिसॉर्ट पहुंची हैं. जहां उनके साथ उनकी करीबी दोस्त भी हैं. श्रद्धा ने इंस्टा पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. जन्मदिन के दिन सुबह सुबह छाता लिए वे बारिश का मजा लेते हुए भी नजर आईं. बात करें, श्रद्धा के वर्कफ्रंट की तो, वे सीरियल कुंडली भाग्य में नजर आती हैं. इस शो को बेहद पसंद किया जा रहा है. शो टीआरपी में टॉप पर काबिज रहता है. श्रद्धा की एक्टिंग को लोग काफी सराहते हैं.
 

Advertisement
Advertisement