scorecardresearch
 

सलमान खान ने उड़ाया प्रोफेशन का मजाक, ऋतिक के माइंड कोच बोले- उन्होंने जानबूझकर मेरे पेशे का...

अरफीन खान के प्रोफेशन पर एक वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कमेंट किया था. अरफीन के मुताबिक सलमान ने उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की थी. लेकिन उन्हें बाद में समझ में आया कि उनका इरादा वैसा नहीं था. वो बस समझना चाह रहे थे.

Advertisement
X
अरफीन खान, सलमान खान
अरफीन खान, सलमान खान

ऋतिक रोशन के माइंड और लाइफ कोच अरफीन खान अब बिग बॉस सीजन 18 के हाउस से बाहर हो गए हैं. शो में रहते उन्हें कई बार उनके प्रोफेशन को लेकर टोका गया था. यहां तक कि शो के होस्ट सलमान खान ने भी उनके प्रोफेशन का मजाक बनाया था. इससे अरफीन को बहुत दुख पहुंचा था.  

आजतक से बातचीत में अरफीन ने बताया कि घर से एलिमिनेट होने पर बेहद दुखी हैं. उनके मुताबिक ये सही एविक्शन नहीं है. साथ ही सारा के मेंटल ब्रेकडाउन के बारे में भी बात की. अरफीन ने कहा कि उनके प्रोफेशन पर सलमान के कमेंट ने उन्हें सबसे ज्यादा हर्ट किया था. 

सलमान ने उड़ाया मजाक

अरफीन बोले- जब सलमान जैसे सुपरस्टार किसी बात का जिक्र करते हैं या उसका मजाक उड़ाते हैं, तो ये आप पर बहुत असर करता है. हालांकि, मुझे एहसास हुआ कि उनका ये इरादा नहीं था. उन्हें नहीं पता कि मैं क्या करता हूं, और इस बारे में भ्रमित हो जाना भी ठीक है. यही कारण है कि मैं उनके सभी सवालों का जवाब देने के लिए इतना खुला था, लेकिन एक गलतफहमी थी. हालांकि मुझे ये साफ करना चाहिए कि उन्होंने जानबूझकर मेरा या मेरे पेशे का अनपमान नहीं किया.

Advertisement

सलमान की वजह से करियर ने भरी उड़ान

उन्होंने कहा कि सलमान के साथ बातचीत की बदौलत अब लोग उनके काम के बारे में जानना चाहते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या इससे उनके करियर पर भी निगेटिव असर पड़ सकता है, तो अरफीन ने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि इससे मेरा पेशा लाख गुना बेहतर हो जाएगा. आज हर कोई ये जानना चाहता है कि माइंड कोच क्या करता है, और ये एक अच्छी बात है."

सारा ने क्यों दी गालियां

अरफीन खान ने अपनी पत्नी सारा के शो में हुए मेंटल ब्रेकडाउन के बारे में भी बात की और बताया कि अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक, ईशा सिंह और विवियन डीसेना ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था. अरफीन बोले- उसने उन पर भरोसा किया था, लेकिन उन्होंने उसे बुरा भला कहा. उन्होंने मुझे चाहत से भी जोड़ा, जो बिल्कुल शर्मनाक है. और जब उसे लगा कि विवियन ने टास्क में उसे धोखा दिया है, तो उसका दिल टूट गयाय. मैं मानता हूं कि उसे भद्दी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था, लेकिन उसके ऐसा बिहेव करने के पीछे बहुत कुछ था."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement