scorecardresearch
 
Advertisement

अरफीन खान

अरफीन खान

अरफीन खान

अरफीन खान (Arfeen Khan) लाइफ कोच हैं. वे ऋतिक रोशन जैसे सितारों के लाइफ कोच रहे हैं. वे मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. लगभग 20 वर्षों से अरफीन खान ने चालीस से अधिक देशों में दस लाख से अधिक लोगों के लाइफ कोच रहे हैं.

खान ने सीईओ, छात्रों, बॉलीवुड हस्तियों और उद्योगपतियों सहित कई लोगों के साथ काम किया है. 

अफरीन अपनी पत्नी सारा अरफीन खान के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं. 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में अरफीन खान और सारा अरफीन खान हिस्सा ले रहे हैं. सारा एक अभिनेत्री और टेलीविजन होस्ट हैं. उन्हें स्टार वन के हिट धारावाहिक 'ढूंढ़ लेगी मंजिल हमें' में अलका तिवारी की भूमिका और हिट ट्रैवल शो 'कहीं सुनी' में होस्ट और 'लव का है इंतजार' में महारानी विजयलक्ष्मी राणावत की भूमिका के लिए जाना जाता है.

 

और पढ़ें

अरफीन खान न्यूज़

Advertisement
Advertisement