scorecardresearch
 

Bigg Boss 17: सलमान खान के शो की ग्रैंड फिनाले पार्टी, 6 घंटे चलेगा शो, कितनी है प्राइज मनी?

इस बार ग्रैंड फिनाले एपिसोड 1-2 घंटों का नहीं, बल्कि 6 घंटे लंबा होगा. 28 जनवरी को बिग बॉस की ग्रैंड फिनाले पार्टी शाम 6 से रात को 12 बजे तक चलेगी. इस न्यूज ने बीबी फैंस का दिन बना दिया है. मतलब शाम 6 बजे से बीबी लवर्स को एंटरटेनमेंट का डोज मिलने लगेगा. 

Advertisement
X
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स

बस 4 दिन का इंतजार और फिर बिग बॉस लवर्स के सामने होगा सीजन 17 का विनर. शो को इसके टॉप 5 खिलाड़ी मिल चुके हैं. विक्की भैया बाहर हो गए हैं. अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अरुण महाशेट्टी, मनारा चोपड़ा ट्रॉफी से चंद कदमों की दूरी पर हैं. शो का विनर इन पांचों में से कौन बनेगा, इसका खुलासा होने में अभी देरी है. इससे पहले हम आपको बताते हैं  मेकर्स ने फिनाले के लिए कितने ग्रैंड इंतजाम किए हैं.

6 घंटे का होगा फिनाले
इस बार ग्रैंड फिनाले एपिसोड 1-2 घंटों का नहीं, बल्कि 6 घंटे लंबा होगा. पहले इस बात को अटकलों में गिना जा रहा था. लेकिन 6 घंटे के फिनाले की पुष्टि करता प्रोमो सामने आ चुका है. भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया और इंटरनेट सेंसेशन ओरी इस प्रोमो में टाइमिंग का खुलासा करते हैं. 28 जनवरी को बिग बॉस की ग्रैंड फिनाले पार्टी शाम 6 से रात को 12 बजे तक चलेगी. इस न्यूज ने बीबी फैंस का दिन बना दिया है. मतलब शाम 6 बजे से बीबी लवर्स को एंटरटेनमेंट का डोज मिलने लगेगा. ये पहली बार होगा जब बिग बॉस का फिनाले एपिसोड 6 घंटे लंबा चलेगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कितनी होगी प्राइज मनी?
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के विनर को 30 लाख से 40 लाख के बीच प्राइज मनी मिलेगी. अभी तक मेकर्स ने प्राइज मनी रिवील नहीं की है. फिनाले की रात सूटकेस में कितना अमाउंट दिया जाता है, इसे देखने के बाद ही फाइनल मनी रिवील हो पाएगी. 

Advertisement

कौन बनेगा विनर?
बिग बॉस 17 के फिनाले को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर मुनव्वर, अंकिता और अभिषेक ट्रेंड हो रहे हैं. विनर बनने की रेस में ये तीनों खिलाड़ी आगे चल रहे हैं. मुनव्वर फारुकी रियलिटी शो लॉकअप के विनर रहे हैं. उनके फैंस को उम्मीद है वो बिग बॉस जीतकर रियलिटी शो किंग बनेंगे. वहीं संस्कारी बहू की इमेज रखने वाली अंकिता के भी शो जीतने के चांस नजर आते हैं. इन दोनों के बीच अभिषेक को भी फैंस सरप्राइज विनर बना सकते हैं.

तो बस दिल थामकर बैठिए, 28 तारीख को रात 12 बजे विनर की घोषण होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement