scorecardresearch
 

Bigg Boss में हुई धक्का-मुक्की, अर्चना गौतम संग एग्रेसिव हुए शालीन भनोट, एक्टर को शो से बाहर करने की उठी मांग

Bigg Boss 16 के सेंकेड वीक में नया कैप्टन बनने को लेकर जंग छिड़ चुकी है. कैप्टन बनने की रेस में इस बार शिव ठाकरे और गौतम विग आमने- सामने हैं. टास्क के दौरान शालीन एग्रेसिव हो जाते हैं और अर्चना को गुस्से में धक्का दे देते हैं. अब देखते हैं बिग बॉस शालीन को क्या सजा देते हैं.

Advertisement
X
शालीन भनोट और अर्चना गौतम
शालीन भनोट और अर्चना गौतम

Bigg Boss 16: बिग बॉस में दूसरे हफ्ते की शुरुआत में ही हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. कंटेस्टेंट्स की दोस्ती अब धीरे-धीरे दुश्मनी में बदलने लगी है. हर कोई गेम में आगे बढ़ने की जद्दोजहद में लगा हुआ है. ऐसे में कैप्टेंसी टास्क में कंटेस्टेंट्स एक दूसरे संग एग्रेसिव होते दिखे. 

बिग बॉस मे छिड़ी जंग

बिग बॉस के सेंकेड वीक में नया कैप्टन बनने को लेकर जंग छिड़ चुकी है. कैप्टन बनने की रेस में इस बार शिव ठाकरे और गौतम विग आमने- सामने हैं. कुछ लोग शिव को सपोर्ट कर रहे हैं, जबकि गौतम के फ्रेंड्स उनके सपोर्ट में हर हद गुजरने को तैयार दिख रहे हैं. 

कैप्टेंसी के लिए हुए टास्क में शिव और गौतम को अपने सिर पर एक टब रखकर खड़े होना है. सभी घरवाले जिसे कैप्टेंसी की रेस से बाहर करना चाहते हैं उसके सिर पर रखे टब में हैवी चीजें रखकर गिराना होगा. ऐसे में शालीन शिव को कैप्टेंसी की रेस से बाहर करने के लिए कपड़ों से भरा सूटकेस उनके टब में रखने के लिए लाते हैं. लेकिन अर्चना शालीन को रोकने की कोशिश करती हैं, क्योंकि अर्चना शिव की दोस्त हैं, इसलिए वो उन्हें सपोर्ट कर रही हैं. 

Advertisement

अर्चना को शालीन ने दिया धक्का?

अर्चना जैसे ही शालीन को रोकने की कोशिश करती हैं तो वो अर्चना को गुस्से में पीछे की तरफ धक्का दे देते हैं. अर्चना को चोट लग जाती है. वे बिग बॉस से इंसाफ मांगती हैं. अर्चना बिग बॉस से कहती हैं कि शालीन ने उन्हें मारा है और वो शालीन को अभी के अभी शो से बाहर करें. साजिद खान भी अर्चना के सपोर्ट में आगे आते हैं. साजिद अपना माइक उतारकर फेंक देते हैं और बिग बॉस से शालीन के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहते हैं. 

शालीन ये मानने को तैयार ही नहीं होते हैं कि उन्होंने अर्चना को धक्का दिया है. लेकिन अर्चना लगातार बिग बॉस से ये मांग करती हैं कि वो शालीन को शो से बाहर करें. 

अब शालीन के अर्चना संग फिजिकली एग्रेसिव होने पर बिग बॉस क्या एक्शन लेते हैं ये देखने वाली बात होगी, क्योंकि इस साल बिग बॉस के तेवर पूरी तरह से बदल गए हैं. वे काफी स्ट्रिक्ट हो गए हैं. तो देखना मत भलिएगा शो का अगला एपिसोड. 
 

 

Advertisement
Advertisement