scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: 'बिग बॉस मराठी 2' के विनर शिव ठाकरे हैं अगले कन्फर्म कंटेस्टेंट! ऐसी है चर्चा

सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 16' की लॉन्च डेट नजदीक है. 1 अक्टूबर को शो टीवी पर आने वाला है. एक और कंटेस्टेंट का नाम सामने आ रहा है, जिनके लिए कहा जा रहा है कि वह कन्फर्म कंटेस्टेंट हो सकते हैं. यह 'बिग बॉस मराठी 2' के विजेता शिव ठाकरे हैं.

Advertisement
X
शिव ठाकरे
शिव ठाकरे

टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' की लॉन्च डेट नजदीक आ रही है. मेकर्स एक-एक करके इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर खुलासा कर रहे हैं. टीवी की बहू निम्रत कौर अह्लूवालिया और सुंबुल तौकीर के बाद मेकर्स ने प्रोमो लॉन्च कर सौंदर्या शर्मा और रैपर एमसी स्टैन के नाम की घोषणा की. अब खबरें आ रही हैं कि 'बिग बॉस मराठी 2' के विजेता शिव ठाकरे भी सलमान खान होस्टेड शो का हिस्सा बनेंगे. 

शिव ठाकरे होंगे शो का हिस्सा
मेकर्स ने 'बिग बॉस 16' के लिए शिव ठाकरे को अप्रोच किया है. उन्हें शो ऑफर भी हुआ है. शिव ठाकरे, अमरावती के रहने वाले हैं. एमटीवी रोडीज राइजिंग से इन्होंने अपनी जर्नी की शुरुआत की थी. यह भी एक रियलिटी शो था, जिसमें शिव ठाकरे, रणविजय सिंह के गैंग में शामिल हुए थे. साल 2019 में महेश मांजरेकर के शो में भी शिव ठाकरे नजर आए थे. शिव ठाकरे अपनी को-कंटेस्टेंट वीना जगताप संग काफी क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते थे. दोनों रिलेशनशिप में भी रहे, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगी थीं. 

27 सितंबर को 'बिग बॉस 16' की मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी, जहां सलमान खान ने शो के पहले कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक का परिचय दिया था. ऑडियन्स को उनसे मिलवाया भी था. काफी जोश के साथ सलमान खान ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को आगे बढ़ाया था. इस दौरान सलमान ने अपनी 1000 करोड़ फीस और शो में कंटेस्टेंट्स द्वारा होने वाली बदतमीजी और हदें पार करने को लेकर अपनी राय रखी थी. सलमान खान का कहना था कि इस बारी कंटेस्टेंट्स की सीमाएं तैयार की जाएंगी, जिससे वह अपनी हद में रहें. 

Advertisement

'बिग बॉस 16' में कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के नाम में टीना दत्ता, श्रीजिता डे, शालीन भनोट, गौरी नागोरी, गौतम विग और साजिद खान का नाम भी सामने आ रहा है. हालांकि, न तो एक्टर्स की ओर से और न ही मेकर्स की ओर से इसपर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. न ही इन सेलेब्स से जुड़ा कोई वीडियो अबतक मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस बार का 'बिग बॉस 16' पहले के सभी सीजन्स के मुताबिक, काफी बदला-बदला दिखने वाला है. इस बाक वीकेंड का वार शनिवार-रविवार नहीं, बल्कि शुक्रवार-शनिवार होने वाला है. 

 

Advertisement
Advertisement