बिग बॉस 15 में इस सीजन का सबसे शॉकिंग एविक्शन होने वाला है. बीते दिन के एपिसोड में मीडिया के लोगों ने कंटेस्टेंट्स संग सवाल-जवाब किए और इसके बाद शो के बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स के नामों की घोषणा की. अब उन्हीं बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स में से किसी एक घरवाले की जर्नी बिग बॉस 15 में खत्म होने वाली है.
बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार
शो के प्रोमो वीडिया में दिखाया गया कि एलिमिनेशन के लिए गार्डन एरिया में बड़ा सा सेटअप बनाया गया है, जिसमें 5 सीढ़ियां हैं, हर सीढ़ी पर एक-एक टॉप 5 कंटेस्टेंट है. बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स में से कौन शो से बाहर होगा यह टॉप 5 कंटेस्टेंट्स पर निर्भर करेगा कि वो किसे अपनी सीढ़ी का सहारा देते हैं. घरवालों के लिए भी यह बहुत मुश्किल टास्क होने वाला है. प्रोमो में सभी कंटेस्टेंट्स काफी इमोशनल नजर आए.
ये हैं शो के बॉटम 6 और टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 15 के बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में उमर रियाज, जय भानुसाली, सिम्बा नागपाल, नेहा भसीन, राजीव अदातिया और विशाल कोटियन शामिल हैं. जबकि, शमिता शेट्टी, करण, तेजस्वी, प्रतीक और निशांत टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं.
सिम्बा नागपाल हुए शो से बाहर?
सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के मुताबिक, सिम्बा नागपाल शो से एलिमिनेट हो गए हैं. बिग बॉस 15 के बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स में से बाहर होने वाले सिम्बा नागपाल पहले कंटेस्टेंट्स हैं. अब यह तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा कि क्या वाकई सिम्बा का सफर बिग बॉस 15 में खत्म हो गया है या नहीं.