scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: भाई या दोस्त? दोनों में से किसे चुनेंगी शमिता शेट्टी, कंटेस्टेंट्स की होगी अग्नि परीक्षा

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में शॉकिंग एविक्शन होने वाला है. मीडिया वालों को शो में बॉटम में 6 कंटेस्टेंट्स को लाने के लिए कहा गया. इस लिस्ट में जय भानुशाली, उमर रियाज, विशाल कोटियन, नेहा भसीन, सिंबा नागपाल और राजीव अधातिया का नाम शामिल रहा.

Advertisement
X
शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शमिता ने नेहा और राजीव में से किसे चुना?
  • होने वाली है घरवालों की अग्नि परीक्षा

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में शॉकिंग एविक्शन होने वाला है. मीडिया वालों को शो में बॉटम में 6 कंटेस्टेंट्स को लाने के लिए कहा गया. इस लिस्ट में जय भानुशाली, उमर रियाज, विशाल कोटियन, नेहा भसीन, सिंबा नागपाल और राजीव अधातिया का नाम शामिल रहा. वहीं, टॉप पांच कंटेस्टेंट्स में तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल का नाम शामिल रहा. इन सभी को आपसी सहमति से बॉटम 6 में आए कंटेस्टेंट्स में से एख को बाहर निकालने का मौका मिला. 

कौन होगा घर से बेघर?
अपकमिंग एपिसोड में गार्डन एरिया में सीढ़ियों से एक बड़ा सा सेटअप तैयार किया गया है. उसमें बॉटम 6 और टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं. सोशल मीडिया पर जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें शमिता शेट्टी, नेहा भसीन और भाई राजीव के बीच में से एक कंटेस्टेंट को बचाने को लेकर डिसीजन नहीं लेती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के लिए निर्णय लेना मुश्किल हो रहा है. यह टास्क कई घरवालों के लिए काफी इमोशनली चैलेंजिंग होने वाला है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा से कहती नजर आ रही हैं कि नेहा भसीन को बचाने में उनकी कोई इच्छा नहीं है. इसके अलावा शमिता शेट्टी, विशाल कोटियन को बचाने के लिए कोशिश करती नजर आती हैं. प्रोमो में नेहा भसीन, राजीव अधातिया, विशाल कोटियन और सिंबा नागपाल इमोशनल होते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

BB15 में शॉकिंग ट्विस्ट, वाइल्ड कार्ड बनकर तबाही मचाने आएंगी Rashmi Desai-Devoleena

शो में जल्द ही रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिषेक बिचकुले की एंट्री होगी. तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के बीच हाल ही में होस्ट सलमान खान के सामने जुबानी जंग भी देखने को मिली. घर में तबाही मचाने के लिए तीन मंझे हुए खिलाड़ियों की एंट्री होगी. अपने सीजन में रश्मि देसाई और देवोलीना शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक रहीं. देवोलीना को बैक इश्यू की वजह से शो छोड़ना पड़ा था. फिर सीजन 14 में देवोलीना एजाज खान की जगह शो में आई थीं. अब एक बार दोबारा से देवोलीना बीबी हाउस का हिस्सा बनी हैं. देखना होगा ये दोनों एक्ट्रेसेस घरवालों पर कितनी भारी पड़ती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement