scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 Written Update, 09 October 2021: शमिता शेट्टी बनीं कैप्टन, प्रतीक सहजपाल के खिलाफ हुए घरवाले

09 October 2021, Bigg Boss 15 Written Update: कंटेस्टेंट्स शो को मजेदार बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. कोई लव एंगल का सहारा ले रहा है तो कोई अपनी हरकतों की वजहों से घरवालों के निशाने पर बना हुआ है. जानते हैं बिग बॉस के शुक्रवार के एपिसोड की बड़ी हाईलाइट्स-

Advertisement
X
शमिता शेट्टी-प्रतीक सहजपाल
शमिता शेट्टी-प्रतीक सहजपाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईशान-माइशा की लव स्टोरी पर घरवालों की चुटकी
  • शमिता शेट्टी बनीं घर की पहली कैप्टन
  • अफसाना खान-करण कुंद्रा में हुई लड़ाई

बिग बॉस सीजन 15 में पहले हफ्ते में भी काफी सारा हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट्स शो को मजेदार बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. कोई लव एंगल का सहारा ले रहा है तो कोई अपनी हरकतों की वजहों से घरवालों के निशाने पर बना हुआ है. जानते हैं बिग बॉस के शुक्रवार के एपिसोड की बड़ी हाईलाइट्स-

प्रतीक के खिलाफ हुआ पूरा घर

प्रतीक ने शो में ऐसी हरकत कर दी है जो आज तक नहीं हुई थी. बाथरूम में विधि पंड्या नहा रही थीं और तभी प्रतीक ने बाथरूम का लॉक तोड़ने की कोशिश की. जब विधि ने इस बारे में घरवालों को बताया तो सभी ने प्रतीक की जमकर क्लास लगाई. लेकिन प्रतीक ने अपनी गलती मानने से मना किया. उनका कहना था कि उनकी नीयत खराब नहीं थी.

शमिता शेट्टी बनीं पहली कैप्टन

बिग बॉस सीजन 15 की पहली कैप्टन शमिता शेट्टी बन गई हैं. मुख्य घरवालों में से किसी एक को कैप्टन बनने का हक था. जंगलवासियों ने शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल में से शमिता शेट्टी को कैप्टन बनाया.

BB Weekend Ka Vaar: प्रतीक सहजपाल पर भड़के Salman Khan, बोले- 'अगर मेरी बहन होती तो मैं आपकी...'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

घर में शुरू हुई लव स्टोरी

बिग बॉस सीजन 15 की पहली लव स्टोरी ईशान सहगल और माइशा अय्यर के बीच देखने को मिली. बीते एपिसोड में दोनों के बीच जिस तरह से नजदीकियां बढ़ रही है, उसे लेकर घरवालों ने दोनों को चिढ़ाया. ईशान-माइशा से पूछा कि 7 दिनों के अंदर ऐसा कैसे हो जाता है?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

जब बेटे के पास मिला ड्रग्स, हुआ अरेस्ट, पॉपुलर एक्टर ने कहा- शर्मिंदा हूं, सही परवरिश न दे सका

जंगल में गद्दे लेकर आए विशाल-करण

क्योंकि प्रतीक सहजपाल ने बाथरूम का लॉक तोड़ा था इसलिए प्रतीक से बदला लेने के लिए विशाल कोटियान और करण कुंद्रा ने मुख्य घर के गद्दों को जंगल में लाने का फैसला किया. वे सभी गद्दे जंगल में लेकर आए. 

करण कुंद्रा और अफसाना खान में लड़ाई

शो में करण कुंद्रा और अफसाना खान के बीच लड़ाई भी देखने को मिली. जब करण कुंद्रा ने मुख्य घर से लाए गद्दों में से एक गद्दा अफसाना खान को दिया. तो सिंगर ने लेने से मना कर दिया था. अफसाना कैमरे में देखकर कहती है कि ये मैंने नहीं किया. मैं इसे नहीं लाई. इसके बाद दोनों में बहसबाजी होती है. अफसाना रोने लगती हैं. बाद में जय और करण अफसाना को मनाते हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement