बिग बॉस 15 में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट्स के बीच पहले हफ्ते में ही काफी लड़ाइयां हो रही हैं. शो एक हफ्ते में ही दो ग्रुप्स में बंट गया है. बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट्स और घर के बाकी जंगलवासी आमने-सामने हैं. इन दिनों घर में एक अहम टास्क चल रहा है, जिसको लेकर प्रतीक सहजपाल सभी के निशाने पर हैं. आइए आपको बताते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास देखने को मिला.
- डोनल बिष्ट और तेजस्वी प्रकाश के बीच हुई लड़ाई
किचन ड्यूटी के ऊपर डोनल बिष्ट और तेजस्वी प्रकाश के बीच काफी बहस देखने को मिली. दरअसल, जंगलवासियों की गेस बंद हो जाती है, ऐसे में तेजस्वी और डोनल बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट्स से उनके घर में आकर खाना बनाने के लिए कहती है. लेकिन बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट्स कहते हैं कि वो बिग बॉस की इजाजत के बिना उन्हें घर के अंदर एंट्री करने नहीं दे सकते हैं. शमिता तेजस्वी से कहती हैं वो लोग उनका खाना बनाकर दे देंगे, लेकिन तेजस्वी कहती हैं खाना तो वो खुद ही बनाएंगी. इसके बाद डोनल भी शमिता से कहती हैं कि घरवालों को उन्हीं के हाथ की चपाती पसंद है. इस बात पर तेजस्वी कहती हैं वो इगो में आकर ऐसा बोल रही हैं, जिसपर डोनल नाराज हो जाती हैं और रोने लगती हैं.
- तेजस्वी ने बिग बॉस को बनाया बेबी
तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस के साथ कैमरे में देखकर फ्लर्ट करते हुए नजर आईं. तेजस्वी बिग बॉस से फ्लर्ट करते हुए बोलीं कि बिग बॉस उनके बेबी हैं. तेजस्वी बिग बॉस से फ्लर्ट करते हुए अपना सामान वापस देने की रिक्वेस्ट करती हुई भी दिखाई दीं. बाकी घरवाले भी उनकी बातों को एन्जॉय करते हुए नजर आए.
- होटल के रूम में अफसाना को क्या हुआ था?
कुछ घरवाले अफसाना से पूछते दिखे कि उन्हें होटल के रूम में क्या हुआ था, क्या उनपर कोई भूत आया था? इसपर अफसाना ने कहा कि उन्हें खुद भी समझ नहीं आया था कि अचानक उन्हें क्या हो गया. इस बारे में बात करते हुए अफसाना काफी गुस्सा हो जाती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि घरवाले उनका मजाक बना रहे हैं.
उर्फी जावेद अपने इन कॉन्ट्रोवर्शियल आउटफिट्स के कारण हो चुकी हैं ट्रोल, देखें फोटोज
- तेजस्वी से विश्व सुंदरी ने सुनी जंगल की कहानी
विश्व सुंदरी तेजस्वी से बात करने की ख्वाहिश जाहिर करती हैं. यह जानकर तेजस्वी काफी एक्साइटेड नजर आईं. विश्व सुंदरी तेजस्वी से जंगल की कहानी सुनाने के लिए कहती हैं, जिसके जवाब में तेजस्वी विश्व सुंदरी को बताती हैं कि उन्हें किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
- विश्व सुंदरी ने लड़कियों को दिया उनका मेकअप
तेजस्वी की बात सुनने के बाद विश्व सुंदरी उनसे कहती हैं उनकी सारी समस्याएं तो एक साथ हल नहीं की जा सकती हैं, लेकिन वो सभी लड़कियों का मेकअप वापस कर रही हैं. यह जानकर सभी लड़कियां काफी खुश नजर आईं.
बिग बॉस ने सभी जंगलवासियों को किया नॉमिनेट
प्रतीक सहजपाल के शो में एग्रेसिव होने और घर में तोड़फोड़ करने की सजा बिग बॉस ने उनके बजाए जंगलवासियों को दी. बिग बॉस ने सभी जंगलवासियों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया. बिग बॉस के इस फैसले से जंगलवासी काफी नाराज दिखाई दिए.