टीवी का पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की बुधवार को शुरुआत रश्मि संग हुई. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर रश्मि हॉटसीट तक पहुंची. खेल को इन्होंने शानदार तरीके से खेला. 12 लाख 50 हजार रुपये यह घर जीतकर लेकर गईं. 25 लाख के सवाल का जवाब रश्मि को नहीं पता था, ऐसे में उन्होंने खेल को क्विट करना ठीक समझा.
यह था प्रश्न
सबसे लंबे समय तक लोकसभा अध्यक्ष पद संभालने वाले नेता कौन थे?
- एम ए अय्यंगार
- मीरा कुमार
- सरदार हुकम सिंह
- बलराम जाखड़
इस प्रश्न का सही जवाब था बलराम जाखड़. हालांकि, रश्मि ने मीरा कुमार पर लॉक किया था, जोकि गलत जवाब था. बता दें कि रश्मि पेशे से एक स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट हैं. यह पूणे में कार्यरत हैं. इसके साथ ही यह नेशनल लेवल पर वॉलीबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं. अमिताभ बच्चन इस गेम शो की हर बार की तरह इस बार भी मेजबानी कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट्स से डेट पर चलने के लिए पूछा, ब्लश करते हुए कहा 'YES'
बता दें कि अक्सर अमिताभ बच्चन गेम के दौरान कंटेस्टेंट्स संग अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा करते हैं. हाल ही के एपिसोड को लें तो अमिताभ ने कंटेस्टेंट नमृता शाह के साथ एक दिलचस्प बात शेयर की थी. अमिताभ ने नमृता से कहा कि उन्हें आज तक इस बात का मलाल है कि जब अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन बड़े हो रहे थे तब वह उन्हें उतना टाइम नहीं दे पाए जितना देना चाहिए था.