टीवी की दुनिया में रुबीना दिलैक लंबे वक्त से जाना-मान नाम रही हैं. मगर बिग बॉस 14 की विनर बनने के बाद तो उनकी पॉपुलैरिटी में बड़ी तेजी से इजाफा देखने को मिला है. अब रुबीना दिलैक बड़े पर्दे की तरफ रुख कर रही हैं. एक्ट्रेस अब अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रही हैं. वे फिल्म अर्ध में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग भी शुरू की जा चुकी है. मगर इसी बीच ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई है कि शूटिंग शुरू होने से पहले ही रुबीना दिलैक ने सेट पर पहुंचने के बाद काम नहीं किया. इसकी वजह ये बताई गई कि उन्हें डबल डोर वैनिटी कार चाहिए थे जबकी उनके लिए सिंगल डोर वैनिटी कार आई थी. अब इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन आ गया है.
वैनिटी वैन के चक्कर में नहीं की शूटिंग
दरअसल ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो रुबीना दिलैक ने 8 बजे टाइम पर शूटिंग सेट में शिरकत की. इसके बाद वे 45 मिनट तक अपनी कार से बाहर नहीं निकलीं. ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि उन्हें डबल डोर वैनिटी वैन चाहिए थी जिसमें उनके साथ उनका स्टाफ भी ठहर सके. मगर उनके लिए सिंगल डोर वैनिटी वैन आई थी. ऐसे में रुबीना तबतक नहीं कार से उतरीं जबतक उनके लिए डबल डोर वैनिटी वैन नहीं आ गई. सिंगर डोर वैनिटी वैन को बिना इस्तेमाल किए ही वापस कर दिया गया और उसकी जगह पर डबल डोर वैनिटी वैन लाई गई.
रुबीना ने किया रिएक्टर
रुबीना ने भी इसपर रिएक्ट किया. वे ये सुनते ही बहुत जोर से मुस्कुराईं. उन्होंने कहा- Ha ha aahaa. इसे और वीयर्ड बनाने के लिए ये भी ऐड किया जा सकता है कि मैंने शूटिंग ही करने से मना कर दिया और सेट छोड़ कर चली गई क्योंकि वो स्लम एरिया था. बता दें कि फिल्म के निर्देशक पलाश मुच्छल ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रुबीना द्वारा ऐसा करने की बात को नकारा है.
कंटेस्टेंट को थप्पड़, चीटिंग का आरोप, बिग बॉस 15 में तूफान मचाएगा ये हैंडसम हंक
हितेन संग आएंगी नजर
पलाश ने इसपर प्रतिक्रिया दी और अपने फिल्म की लीड एक्ट्रेस का बचाव किया. उन्होंने कहा कि रुबीना इस वजह से कार से नहीं उतरीं क्योंकि उन्हें डबल डोर वैनिटी कार चाहिए थी बल्कि वे इसलिए कार से नहीं उतरीं क्योंकि तेज बारिश हो रही थी. फिल्म की बात करें तो इसमें रुबीना दिलैक के अपोजिट हितेन तेजवानी नजर आएंगे और राजपाल यादव भी अहम रोल में होंगे.