बिग बॉस 14 के सोमवार के एपिसोड में काफी लड़ाई झगड़ा देखने को मिला. शो में अर्शी खान और राहुल वैद्य के बीच काफी तनातनी हुई. वहीं राखी सावंत और निक्की तंबोली का झगड़ा तो काफी लंबा चला. दरअसल, राखी सावंत क्रीम रोल्स छुपा कर रखती हैं. निक्की को वो क्रीम रोल्स मिल जाते हैं, जिसके बाद वो काफी गुस्से में आ जाती हैं और क्रीम रोल्स डस्टबिन में फेंक देती हैं.
क्रीम रोल्स के पीछे हुई लड़ाई
निक्की तंबोली बिग बॉस पर भी सवाल उठाती हैं. बोलती हैं कि बिग बॉस अब क्यों कुछ नहीं कह रहे. जब मैंने छुपाया था तो मुझे डांट मिली. राखी को कई कुछ नहीं बोल रहा. भेदभाव हो रहा है. इसके बाद कुछ घरवाले इस झगड़े में कूद पड़ते हैं. राखी बोलती हैं कि वो क्रीम रोल्स मेरे हैं, मैंने छुपाए थे. लेकिन खाए नहीं.
निक्की के क्रीम रोल्स डस्टबिन में फेंकने से सभी घरवाले उन पर चढ़ जाते हैं. और बोलते हैं कि निक्की को ऐसा नहीं करना चाहिए था. निक्की इसके लिए माफी भी मांगती हैं और ये भी कहती हैं कि क्रीम रोल्स खराब हो गए थे इसलिए मैंने फेंक दिए.
वहीं राखी बोलती हैं- लाखों के कपड़े पहनती है, लाखों का परफ्यूम मारती है, गरीबों के बारे में तू क्या जानती है. राखी कहती हैं वो उनकी बहन पानी भरने के लिए जाती थीं जब वो चॉल में रहती थी, ताकि वो क्रीम रोल्स खा सकें. राखी रोती हैं और बाद में राखी सारे क्रीम रोल्स उठाकर रख लेती है. निक्की को गलत साबित करने के लिए अली गोनी डस्टबिन से क्रीम रोल निकालकर खा भी लेते हैं.
कुछ देर बाद निक्की तैयार होती हैं और राखी से पूछती हैं कि साड़ी सही बंधी है. मुझे सही से साड़ी बांधनी नहीं आती है. राखी उनके चेहरे पर अच्छे से बात करती हैं और जब निक्की चली जाती हैं तो राखी निक्की की बुराई करती है.