scorecardresearch
 

सीन पलटने के चक्कर में बिग बॉस 14 हुआ फ्लॉप, जनता भी हुई नाराज

सीजन 14 ने एक बार नहीं बल्कि कई बार लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरा है. सीन पलटने के लिए कभी जनता का ही अपमान किया तो कभी रियलिटी शो एक गेस्ट हाउस बनाकर रख दिया.

Advertisement
X
बिग बॉस
बिग बॉस

कोरोना काल में शुरू हुए देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस से सभी को काफी उम्मीदें थीं. प्रोमो भी जैसे बनाए गए थे उसे देख सभी यही कह रहे थे कि इस बार सीन पलटेगा. अब कुछ नया और मजेदार देखने को मिलेगा. अब जहां उम्मीदें पनपती हैं, वहीं पर उन उम्मीदों को तोड़ने का काम भी होता है. सीजन 14 ने एक बार नहीं बल्कि कई बार लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरा है. सीन पलटने के लिए कभी जनता का ही अपमान किया तो कभी रियलिटी शो एक गेस्ट हाउस बनाकर रख दिया. जानते हैं आखिर क्यों  बिग बॉस 14 गच्चा खा गया-

घर को बनाया गेस्ट हाउस

बिग बॉस का सीजन 14 कंटेस्टेंट के आने-जाने के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. ये एक ऐसा घर बन गया था जहां पर कोई भी कभी भी चला आता था, और जब मन किया तो बाहर भी निकल लेता था. राहुल वैद्य ने ये ट्रेंड शुरू किया था जब उन्होंने होम सिकनेस का नाम देकर खुद को शो से बाहर किया था. लेकिन कुछ ही दिनों बाद मेकर्स ने उनकी वापसी करवा दी. उसी तरह से निक्की तंबोली को भी कम वोट ने जरूर घर से बाहर किया लेकिन टीआरपी के लालच ने उनकी शो में दोबारा एंट्री करवा दी. विकास गुप्ता तो मानो छुट्टियां मनाने आए थे. पहले अर्शी को पूल में फेंकने की वजह से बाहर हुए, उसके बाद खराब तबीयत ने भी उन्हें शो से दूर रखने का काम किया. ऐसे में उनका होना या ना होना एक समान रहा.

Advertisement

जनता के वोट्स का अपमान

बिग बॉस के मेकर्स कहते जरूर हैं कि जनता ही इस शो की असली मालिक है. जनता ही अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताती है. लेकिन सीजन 14 ने इस ट्रेंड को कई बार तोड़ा भी और दर्शकों के गुस्से को भी सातवें आसमान पर लाने का काम किया. लोगों को गुस्सा तो शो की शुरुआत में ही आ गया था जब सारा गुरपाल को कम वोट्स ने नहीं बल्कि कुछ सीनियर्स के फैसले ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसी तरह फिनाले से ठीक पहले अभिनव शुक्ला को भी एंट्री लेने वाले कनेक्शन्स ने बाहर किया. जनता के वोट्स को कोई अहमियत नहीं दी गई.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान का राखी को खुला समर्थन

सलमान खान कहते हर बार हैं कि वे किसी की भी साइड नहीं लेते हैं. वे किसी को भी ज्यादा सपोर्ट नहीं करते हैं. लेकिन जैसे पिछले सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला के लिए उनका झुकाव दिखा था, उसी तरह से इस बार उनका राखी सावंत के लिए खुला समर्थन देखने को मिल रहा है. राखी की कई गलतियों पर पर्दा डाला गया, उनकी चीप हरकतों को एंटरटेनमेंट का नाम तक दिया गया. वहीं अभिनव संग गलत करने पर भी सलमान का उनकी तरफ रुख नरम ही रहा. सलमान का ये रुख कई मौकों पर लोगों को अखरा.

Advertisement

रुबीना के खिलाफ सलमान का ज्यादा गुस्सा

अब जैसे सपोर्ट के मामले में सलमान, राखी के साथ नजर आए. उसी तरह से जब किसी को फटकार लगाने की बात आई तो रुबीना दिलैक का नबंर हमेशा सबसे आगे रहा. वजह कोई भी क्यों ना हो, शायद ही कोई वीकेंड का वार रहा होगा जब सलमान की तरफ से रुबीना को ना सुनाया गया हो. कई बार तो ऐसा लगा कि सलमान सिर्फ डांटने के लिए रुबीना को डांट रहे होते हैं. एक्ट्रेस के बाहर बैठे फैन्स ने भी कई बार ये मुद्दा उठाया.

सीन पटलना पड़ा भारी

कई बार जरूरत से ज्यादा ट्विस्ट एंट टर्नस दिखाना भी मजा किरकिरा करता है. बिग बॉस 14 के साथ ऐसा ही हुआ है. कहने को फ्रेशर-सीनियर वाला कॉन्सेप्ट देखने को मिला, कहने को कंटेस्टेंट की शुरुआत में अग्नी परीक्षा भी ली गई. कहने को कई कंटेस्टेंट को लंबे समय तक घर की सुविधाओं से दूर भी रखा गया. लेकिन ये ट्विस्ट सिर्फ कागज तक ही सीमित रहे. असल मायने में तो ना ये बदलाव दर्शकों को रिझा पाए और ना ही घर नें बैठे कई सारे कंटेस्टेंट. शुरुआत में अगर अपने संस्कारी बिहेवियर से गुस्सा दिलवाया तो बाद में जाति-धर्म की बात कर भी मूड खराब किया.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement