scorecardresearch
 

अली गोनी की जैस्मिन को सलाह, 'सीनियर एक्टर हैं एजाज खान, रिस्पेक्ट करो'

जैस्मिन भसीन अली के आने से बहुत खुश हैं. जैस्मिन के कारण ही अली घर में आए हैं. जैस्मिन और अली की दोस्ती की हर जगह चर्चा हो रही है. अली जैस्मिन को सपोर्ट कर रहे हैं, उन्हें गाइड कर रहे हैं.

Advertisement
X
अली गोनी और जैस्मिन
अली गोनी और जैस्मिन

बिग बॉस 14 के घर में जब से अली गोनी ने एंट्री ली है. घर का माहौल बदल गया है. वो प्लानिंग-प्लॉटिंग कर रहे हैं. जैस्मिन भसीन अली के आने से बहुत खुश हैं. जैस्मिन के कारण ही अली घर में आए हैं. जैस्मिन और अली की दोस्ती की हर जगह चर्चा हो रही है. अली जैस्मिन को सपोर्ट कर रहे हैं, उन्हें गाइड कर रहे हैं.

शुक्रवार के एपिसोड में  Angels vs Devils नाम का एक टास्क हुआ. इस में फरिश्तों को शैतानों की सारी बातें माननी थी. अली इसमें शैतान बने थे. वो जैस्मिन से फोन के जरिए चिट चैट कर रहे थे. टास्क काफी एंटरटेनिंग था. लेक‍ि‍न टास्क के दौरान एजाज और जान के बीच काफी गाली-गलौच भी हुई. वहीं एजाज और जैस्मिन की बहस भी देखने को मिली. 

अली ने जैस्मिन को दी ये सलाह

ये सब देख रहे अली ने टास्क के ब्रेक पर जैस्म‍िन से कहा- अगर में 40 साल का हूं और बहुत सारा काम करने के बाद कोई मुझे छोटा एक्टर बुलाए तो इससे दिल दुखता है. मैं टूट जाऊंगा. मैं रोता. और मैं ये सब इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि वो मेरे दोस्त हैं. मैं इतने करीब से पहली बार उनसे मिला हूं. लेकिन एक्टर के तौर पर मैं सीनियर एक्टर की रिस्पेक्ट करता हूं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  
 

इस पर जैस्मिन पूछती हैं मैंने कब उनकी रिस्पेक्ट नहीं की. तो अली ने जैस्मिन को बजर टास्क याद दिलाया और अली ने कहा जो करना है करो, लेकिन कभी भी डिसरिस्पेक्ट मत करो. तुम टास्क में मुझे थप्पड़ मार सकती हो, लेकिन उनकी डिसरिस्पेक्ट मत करो. वो कभी अकेले बैठे हों तो उनके पास जाओ और उनसे सॉरी कहो कि कभी अगर तुमने उनके बारे में बुरा बोला हो तो.
 
बता दें कि 5 अक्टूबर के एपिसोड में एजाज काफी इमोशनल दिखे. वो शार्दुल पंडित को अपने दिल का हाल सुनाते हैं. वो शार्दुल से कहते हैं कि जैस्मिन बहुत गैर जिम्मेदार व्यवहार कर रही हैं. वो रेड जोन की चाबी को कहीं भी रख दे रही हैं. वो जिम्मेदार नहीं हैं और इसलिए वो कैप्टन बनना डिजर्व नहीं करती. एजाज कहते हैं, 'कोई भी यहां बच्चा नहीं है. ये वो ही थी, जो मेरी कप्तानी के दौरान मुझे 'पागल' कह रह थी. मैं उसे दिखाता हूं कि कौन पागल है. उसने मुझे 'पागल' कहा. वो बस बिना सोचे समझे बोल देती है. उसने भी रियलिटी शोज किए हैं. 30 साल की है वो.'
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement