scorecardresearch
 

Bigg Boss 10: मोनालिसा की शादी से मनु हैं नाराज!

'बिग बॉस 10' में जल्द ही मोनालिसा और उनके ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत की शादी होने वाली है. लेकिन इस बात से मनु पंजाबी ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं.

Advertisement
X
मनु पंजाबी और मोनालिसा
मनु पंजाबी और मोनालिसा

'बिग बॉस 10' में जल्द ही दर्शकों को मोनालिसा और उनके ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत की शादी देखने को मिलेगी. विक्रांत सोमवर को ही 'बिग बॉस' के घर में आए हैं. घर के एक्टिविटी एरिया में विक्रांत ने मोना के सामने शादी का प्रपोजल रखा, जिसे मोना ने स्वीकार कर लिया.

Bigg Boss 10: मोना को इस तरह ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत करेंगे प्रपोज

उसके बाद दोनों गार्डन एरिया में आए और बिग बॉस ने घरवालों के सामने दोनों के शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की. ये सुनकर सभी घरवालें खुशी से झूम उठे लेकिन इन सब के बीच मनु पंजाबी कुछ खास खुश नहीं दिखे. विक्रांत ने बताया कि वो दिन दिन तक घर में रहेंगे.

लाइव वोटिंग में मनु पंजाबी ने जीता 'बिग बॉस' का खिताब

कुछ समय पहले मनु और मोना की नजदीकियां चर्चा में आ गई थीं. फैमिली टास्क के दौरान विक्रांत ने मनु को उनपर पर्सनल कमेंट करने के लिए खरी-खोटी भी सुनाई थी. विक्रांत ने मोना को भी मनु से दूर रहने की सलाह दी थी और कहा था कि दोनों की नजदीकियां बाहर अच्छी नहीं लग रहीं हैं.

Advertisement

बिग बॉस से बाहर आकर ज्यादा 'हानिकारक' हुए स्वामी ओम!

लगता है मनु उन सब बातों को भूल नहीं पाए हैं और इसीलिए विक्रांत के आने से वो ज्यादा खुश नहीं दिख रहे.

Advertisement
Advertisement