बिग बॉस-10 का सीजन आज से शुरू होने जा रहा है, और इस बार आम आदमी को नामचीन हस्तियों के साथ मुकाबला करने का मौका मिलेगा. बिग बॉस के घर का खेल 100 से ज्यादा दिन चलने वाला है और इसका सेट उमंग कुमार ने पत्नी वनिता के साथ मिलकर तैयार किया है.
उमंग कुमार कहते हैं, 'इस साल बिग बॉस हाउस को अलग ढंग का लुक दिया गया है. इसका थीम आधुनिक भारतीय महल जैसा है. इसमें भारतीय रहस्यात्मकता है, अर्थी टोन्स हैं और लालटेनों का भी इस्तेमाल किया है. इस बार सेट को काफी रंग-बिरंगा रखा गया है और पेंटिंग्स का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया है. लिविंग रूम और बेडरूम के ओरियंटेशन को भी बदला गया है. सेवन-स्लीपर बेड स्पेस का भी बंदोबस्त किया गया है और यह सिर्फ कुछ चुनींदा कांटेस्टेंट्स के लिए होगा. बाथरूम में जैकुजी कॉर्नर भी होगा. डिजाइन इस तरह का तैयार किया गया है जिसमें आम आदमी और सेलिब्रिटी दोनों की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. घर का सबसे अहम हिस्सा जेल है. जो घर के निम तोड़ेगा उसे जेल जाना होगा. कैदियों के लिए भारतीय स्टाइल वाला बाथरूम है, मटके के साथ ही एलुमिनियम की प्लेट और मग भी उनके लिए होंगे.' आइए हम आपको बताते हैं कि इस बार किस तरह का होगा घर.

शाही रंग
घर के जोश भर माहौल में सकारात्मकता और आराम का एहसास भरा जाना जरूरी था. इस साल, बिग बॉस के घर में पिंक, पर्पल, गोल्ड और रॉयल ब्लू जैसे रंगों का इस्तेमाल किया गया है, और उसके साथ ही ट्रेंडी डिजाइन्स का इस्तेमाल है.
चैंबर ऑफ बेडरूम सीक्रेट्स
इस साल घर के सदस्यों को अपने बेडरूम और लिविंग रूम में धूप का स्वाद चखने को भी मिलेगा, क्योंकि बेडरूम और लिविंग रूम की पोजीशन इस तरह की बनाई गई है. बेडरूम एरिया में सिर्फ सेवन सिंगल बेड ही नहीं हैं बल्कि अनचाहे कॉन्टेस्टेंट्स केलिए एक बड़ी गुगली भी है. जहां सात सदस्यों को एक सिंगल बेड से काम चलाना होगा, वहीं बाकी लोगों को दीवार के साथ लगे एक विशाल बेड का इस्तेमाल करना होगा.
शाही कन्फेशन रूम
कन्फेशन रूम वह जगह होती है जहां घर के सदस्य अपने दिल के सारे राज बेधड़क खोलते हैं. और इस साल, यह कमरा घर के सदस्यों को शाही एहसास देगा. इस बार सीट सुनहरी और चमकीले रंग की होगी जो किसी बादशाह के तख्त जैसी होगी. जबकि कमरे की दीवारें डीप रेड होंगी.
खौफनाक जेल
बिग बॉस के घर के सदस्य हमेशा नियम तोड़ने के लिए जाने जाते हैं. इस बार जेल भी है. जेल बिल्कुल जेल जैसा ही एहसास देगी और घर वालों के होश उड़ाने के लिए काफी होगी. यह गार्डन एरिया के कोने में स्थित होगा, इसमें लोहे की दो खटिया होंगी और गंदा बिस्तर होगा. एलुमिनियम के बर्तन होंगे, मटका और भारतीय स्टाइल की टॉयलेट.

शाही स्नान घर
बाथरूम एरिया में इस बार लग्जरियस जैकुजी दिया गया है जो एक कोने में है और जहां से बहुत ही आराम के साथ पूरे घर का नजारा लिया जा सकता है. वाकई इस बार आराम का सबसे ज्यादा एहसास यहीं से मिलेगा.