बिग बॉस फेम आसिम रियाज और हिमांशी खुराना टीवी के मोस्ट लविंग और फेवरेट कपल हैं. आसिम और हिमांशी की जोड़ी को हमेशा फैंस का बेशुमार प्यार मिला है. इन दिनों दोनों की शादी की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है.
आसिम और हिमांशी के शादी करने की है चर्चा
दरअसल, आसिम और हिमांशी दोनों को साथ में एक दूसरे का हाथ थामे हुए मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के स्टोर में एंट्री करते हुए स्पॉट किया गया. तभी से ऐसी अटकलें हैं कि दोनों शादी करने वाले हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसिम और हिमांशी कई सारे वीडियो छाए हुए हैं.
खबरें कि लव बर्ड्स आसिम और हिमांशी अपनी शादी की तैयारियां कर रहे हैं. आसिम और हिमांशी की शादी की खबर सुनकर फैंस की खुशी की ठिकाना नहीं है. लेकिन इस बारे में कपल की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. अब ये तो आसिम और हिमांशी ही बता सकते हैं कि क्या वो सच में शादी की तैयारियां कर रहे हैं या फिर बात कुछ और है.
फिल्मी है आसिम-हिमांशी की लव स्टोरी
आसिम और हिमांशी पहली बार बिग बॉस 13 में मिले थे. शो में हिमांशी को पहली नजर देखकर ही आसिम उन्हें अपना दिल दे बैठे थे. फिर आसिम ने किसी की परवाह नहीं की. उन्होंने नेशनल टीवी पर हिमांशी को दुनिया के सामने प्रपोज किया. शो के बाद भी हिमांशी और आसिम हमेशा एक दूसरे के साथ नजर आते हैं. दोनों का एक दूसरे के लिए इंटेंस प्यार फैंस को कपल गोल्स देता है. आसिम और हिमांशी एक दूसरे की फैमिली के साथ भी काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. फैंस अब कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.