scorecardresearch
 

पटियाला बेब्स की अशनूर कौर करेंगी अपना OTT डेब्यू, वेब सीरीज में आएंगी नजर

इस वेब सीरीज के जरिए अशनूर और डेलनाज दोनों अपना-अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं जबकि इसे डायरेक्ट किया है हिमांशु सिंह ने.

Advertisement
X
अशनूर कौर
अशनूर कौर

अशनूर कौर और डेलनाज ईरानी स्टार वेब सीरीज ‘परी हूं मैं’ 18 अप्रेल से नए डिजिटल प्लेटफॉर्म WOW पर रिलीज होने जा रही है. इस वेब सीरीज के जरिए अशनूर और डेलनाज दोनों अपना-अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं जबकि इसे डायरेक्ट किया है हिमांशु  सिंह ने. 

हम आपको बता दें कि अशनूर कौर बचपन से ही टीवी सीरियल्स में एक्टिंग करती हुई आ रही हैं और अब तक कई सारे सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अशनूर को सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘पटियाला बेब्स’ से विशेष पहचान मिली जिसकी वजह से अब वो घर-घर में फेसम हो चुकी हैं. 16 साल की हो चुकी अशनूर कौर इस साल 12वीं का एग्जाम देने जा रही हैं, हांलाकि फिलहाल अभी इन परीक्षाओं को टाल दिया गया और अभी नई डेट का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन अशनूर अपनी तैयारी पूरी रखना चाहती हैं.

 आधे दिन काम और आधे दिन बोर्ड एग्जाम की तैयारी 

आजतक से बात करते हुए अशनूर कौर कहती हैं कि ‘मैं इस बार 12वीं के बोर्ड एग्जाम देने जा रही हूं और वहीं दूसरी तरफ मेरा पहला वेब शो ‘परी हूं मैं’ भी रिलीज होने जा रहा है तो मैं उसके प्रोमोशन में भी लगी हूं, ऐसे में कई लोगों ने मुझसे पूछा कि आप पढ़ाई और प्रोमोशन दोनों को कैसे मैनेज कर रही हैं तो मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहती हैं कि मैं इस सिचुएशन को ठीक वैसे ही मैनेज कर रही हूं जैसे मैंने 10वीं के बोर्ड एग्जाम देते हुए सीरियल पटियाला बेब्स की शूटिंग मैनेज की थी, ठीक वैसे ही आधे दिन मैं अपने इस वेब शो के प्रोमोशन को देती हूं और बाकी के आधे दिन मैं अपने बोर्ड एग्जाम की पढ़ाई करती हूं’

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ashnoor (@ashnoorkaur)

बोर्ड एग्जाम के चलते कोई नया सीरियल नहीं किया 

अशनूर कौर कहती हैं कि ‘जब से मेरा पटियाला बेब्स सीरियल खत्म हुआ है तब से लेकर अभी तक मैंने कोई और सीरियल नहीं किया है और उसका कारण बस यही था कि मैं अपना फोकस बोर्ड एग्जाम पर देना चाहती थी और बस छोटे मोटे शॉर्ट टर्म प्रोजेक्ट ही करना चाहती थी’

मजेदार और मोटिवेशनल वेब शो है ‘परी हूं मैं’

वेब सीरीज ‘परी हूं मैं’ के बारे में बात करते हुए अशनूर कौर कहती हैं कि ‘इस वेब शो में मेरे किरदार का नाम कुछ और है लेकिन उसके पापा-मम्मी उसे प्यार से परी बुलाते हैं क्योंकि वो अपने ड्रीम्स की परी बनना चाहती है और अपने सपनों को उड़ान देना चाहती है, वो एक छोटे शहर की लड़की है जो अपने पैरेंट्स को समझाकर किसी तरह एक्ट्रेस बनने के लिए मुंबई आती है और यही से उसकी जर्नी शुरु होती है तो ये एक बहुत ही  मजेदार और मोटिवेशनल स्टोरी है ’
 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement