अर्शी खान ने हाल ही में बाहुबली फेम प्रभास के साथ फिल्म मिलने की खुशखबरी दी है. हालांकि अभी ये समझ से परे है कि यह खबर सच है या नहीं? ऐसा भी हो सकता है कि ये अवाम की चहेती अर्शी की कोई शैतानी हो. लेकिन अर्शी के ट्विटर पर जैसे ही ये खबर पोस्ट हुई, सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उनकी जमकर खिंचाई की.
कोई इस खबर से खुश दिखा तो किसी ने इसे अर्शी का पब्लिसिटी स्टंट बताया. उनके इस ट्वीट पर कई मजेदार कमेंट किए गए हैं. यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.
अर्शी खान के हाथ लगा जैकपॉट? बाहुबली फेम प्रभास के साथ फिल्म!
दरअसल, अर्शी ने अपने ट्वीट में सलमान खान, बिग बॉस और कलर्स चैनल को धन्यवाद बोला है. फिल्म में अर्शी का क्या रोल होगा इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो बाद में पता चल ही जाएगा. लेकिन तब तक अर्शी खान को जमकर पब्लिसिटी जरूर मिल गई है.
#ArshiKhan signed on for a big film in main lead starring mega star Prabhas. Thank you @BeingSalmanKhan @ColorsTV @EndemolShineIND @BiggBoss @rajcheerfull #AbhishekRege Special thanks to #NevadaPutman
— Arshi Khan (@ArshiKOfficial) January 20, 2018
Arshi Ji Aap Footage Khaane Ke Liye BB me Kya Kya Kar Sakti Hai Yeh Hamne Dekha.. PRABHAS.. is Megastar.. I Bet.. You Are Telling Worng Info To Public.. Just To Gain.. Attention.. Be Real.. (There are 14 cases registered against Nevada Putman)..
— IMTej (@LifeBeingURSelf) January 20, 2018
kuch bh matlab prbhas ko or koi nh mili
— Nazia hashmi (@jasnazhashmi) January 20, 2018
Horror movie hogi😀😂😂😂arshi as chudail😂😂
Queen Shilpa Returns
— Ria💥 (@rheaapriya) January 20, 2018
south ki movie h na. kyoki prabhas bollywood to krta nhi h. but acha h shuruat to mili. KKK9 se aur achi publicity milegi
— sachin (@imHinaDiiFan) January 21, 2018
I still remember @eyehinakhan telling u ki" ARSHI KHAAAAANN, dekhthe Hain ki tumhe baahar kaam kaise miltha Hain, Kapde phaadkar".. pls arshi always stay humble and grounded.
— Aliya (@Aliya25070307) January 20, 2018
Aapki awaam ye sunkar behad khush hui meri jaan 😘😘
— Mahjabeen_Rizvi✨ (@GauharKushal3) January 20, 2018
खबरों की मानें तो अर्शी खान के अब एक और रियलिटी शो करने जा रही हैं. चर्चा है कि दर्शकों को अपने मजेदार अंदाज से एंटरटेन करने के बाद अब वह खतरों से लड़ती नजर आएंगी. मतलब यह कि अर्शी बेगम अब जोखिम भरे रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन-9 का हिस्सा बन सकती हैं.
Bigg Boss के बाद इस टीवी सीरियल में नजर आएंगी अर्शी खान
वैसे इन दिनों अर्शी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही हैं. वह जिम में घंटों पसीने बहा रही हैं. साथ ही स्विमिंग क्लासेस भी ले रही हैं. इसे देखकर कहीं ना कहीं संकेत मिल रहे हैं कि वो खतरों के खिलाड़ी सीजन-9 में जाने की तैयारी कर रही हैं.
Bigg Boss में इस शख्स को मिस कर रही हैं अर्शी, बोलीं- भेंजे, शरारत करनी है
वैसे एंटरटेनमेंट के मामले में तो अर्शी का कोई सानी नहीं है. लेकिन स्टंट में वह कितना टिक पाएंगी यह तो वक्त ही बताएगा. गौर से देखा जाए तो अर्शी ने बिग बॉस में फिजिकल टास्क कुछ खास नहीं किए थे. लेकिन एक बात तो है कि अर्शी के होने से शो को जबरदस्त टीआरपी जरूर मिलेगी.