scorecardresearch
 

शिल्पा शिंदे नहीं, बॉलीवुड एक्टर रितेश होस्ट करेंगे मराठी बिग बॉस

बिग बॉस 11 के फिनाले में मराठी बिग बॉस के बारे में प्रमोशन किया गया था. सलमान ने कहा था कि शि‍ल्पा इस शो को होस्ट कर सकती हैं. लेकिन ये मौका शि‍ल्पा के हाथ से निकल चुका है क्योंकि इस शो को बॉलीवुड और मराठी एक्टर रितेश देशमुख होस्ट करेंगे.

Advertisement
X
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख

बिग बॉस 11 के फिनाले में मराठी बिग बॉस के बारे में प्रमोशन किया गया था. सलमान ने कहा था कि शि‍ल्पा इस शो को होस्ट कर सकती हैं. लेकिन ये मौका शि‍ल्पा के हाथ से निकल चुका है क्योंकि इस शो को बॉलीवुड और मराठी एक्टर रितेश देशमुख होस्ट करेंगे.

बिग बॉस की लोकप्रियता को देखते हुए अब मेकर्स ने इसे मराठी भाषा में भी बनाने का सोचा है. शो के फिनाले में सलमान खान ने इस बात की घोषणा कर दी थी. इस शो को होस्ट करने की इच्छा यूं तो शिल्पा ने जताई थी लेकिन शिल्पा का सपना सच नहीं हो पाएगा.

पढ़ाई में भी अव्‍वल हैं रितेश देशमुख

मराठी फिल्मों में भी अच्छी पकड़ रखने वाले बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख इस शो को होस्ट करने के लिए फाइनल हो चुके हैं.

Advertisement

 पांचवीं सालगिरह पर रितेश ने जेनेलिया को ऐसे किया विश

17 दिसंबर को अपना 39वां बर्थडे मनाने वाले रितेश को उनकी पत्नी जेनेलिया ने चमचमाती हुई Tesla Model X लग्जरी कार गिफ्ट की है. वहीं दूसरी तरफ रितेश के फिल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो रितेश फिल्म टोटल धमाल में दिखाई देंगे. जिसमें उनके साथ अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, अजय देवगन, जावेद जाफरी नजर आएंगे. यह फिल्म 7 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement