scorecardresearch
 

चिकन खाने को लेकर भिड़े शालीन और अर्चना, एक्ट्रेस बोलीं- तुझे चिकन मिले या न मिले, इसकी ठेकेदारी मेरी नहीं

मामला हुआ यूं कि शालीन भनोट, अर्चना गौतम के रूम में खड़े होते हैं. अर्चना कहती हैं कि तुम दिन में एक बारी चिकन खाया करो, बस. इस पर शालीन का कहना होता है कि तू होती कौन है मुझे बताने वाली कि मैं कब कितना चिकन खाऊं. तुम डॉक्टर हो?

Advertisement
X
बिग बॉस
बिग बॉस

बिग बॉस के मेकर्स कोई एक ऐसा मौका नहीं छोड़ रहे हैं जो दर्शकों के बीच शो को लेकर उत्साह पैदा न कर पा रहा हो. एक बार फिर मेकर्स ने प्रोमो शेयर कर डाला है. इस नए प्रोमो में शालीन भनोट की डायट और 200 ग्राम दिन के चिकन खाने को लेकर अर्चना गौतम ने सवाल उठाए हैं. अर्चना ने सीधे और साफ शब्दों में कह दिया है कि सिर्फ शालीन ही बॉडी बनाने नहीं आया है यहां. मैं भी आई हूं और गौतम तुम भी आए हो. बता दें कि गौतम विज इस हफ्ते के चुने गए नए कप्तान हैं. 

मेकर्स ने रिलीज किया नया प्रोमो
मामला हुआ यूं कि शालीन भनोट, अर्चना गौतम के रूम में खड़े होते हैं. अर्चना कहती हैं कि तुम दिन में एक बारी चिकन खाया करो, बस. इसपर शालीन का कहना होता है कि तू होती कौन है मुझे बताने वाली कि मैं कब कित ना चिकन खाऊं. तुम डॉक्टर हो? अर्चना कहती हैं कि उस डॉक्टर को खड़ा करो. कौन है वह, जिसने तुम्हें 200 ग्राम चिकन खाने को कहा है? जब वह डॉक्टर को लाकर खड़ा करोगे तो तुम्हारा ही सब पोपट हो जाएगा. इसपर शालीन को गुस्सा आ जाता है, वह अर्चना की तरफ आते तो हैं, लेकिन इतनी ही देर में एक्ट्रेस अपने बेड से उठकर कहती हैं कि भइया देख, तुझे चिकन मिले या न मिले, इसकी ठेकेदारी मैंने नहीं लेकर रखी हुई. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इसके बाद किस्सा आता है किचन का. किचन में गौतम विज, अर्चना और शालीन खड़े होते हैं. शालीन के चिकन खाने का मुद्दा अर्चना एक बार फिर उठाती हैं. वह कहती हैं कि सिर्फ यही इस शो में बॉडी बनाने आया है क्या? मैं भी आई हूं बॉडी बनाने और तू भी आया है गौतम बॉडी बनाने. शालीन भनोट इसपर अर्चना को 'जाहिल' बोल देते हैं. इसके बाद लिविंग एरिया में अर्चना और मान्या सिंह बैठे होते हैं. अर्चना कहती हैं कि घर पर भी खाता है ये इतना चिकन. घर में नहीं होंगे इसके पास 2 रुपये भी खाने के लिए. 200 ग्राम की जगह यह चिकन 100 ग्राम भी तो खा सकता है. क्या हो जाएगा इतना. 

शालीन भनोट के चिकन खाने और अर्चना गौतम के इसपर सवाल उठाने को लेकर फैन्स दोनों की खिल्ली उड़ा रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि यह सही है भाई, जब कोई मुद्दा न मिले तो खाने को लेकर मुद्दा बना लो और लड़ने लग जाओ. शालीन 200 ग्राम चिकन खाता है, अर्चना को यह बात रास नहीं आ रही है. एक और यूजर ने लिखा कि अर्चना गौतम अबतक की शो की सबसे बड़ी एंटरटेर हैं. मजा ही आ जाता है इन्हें देखकर और इनकी बातें सुनकर भी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement