टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के इंडस्ट्री छोड़ने की खबर सामने आई थी. उनके एक बयान के आधार पर कहा जा रहा था कि अनीता ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला ले लिया है. अब वे अपने बेटे आरव के साथ समय बिताएंगी. इस खबर के आने के बाद से उनके फैंस मायूस हो गए थे. पर अब अनीता ने एक्टिंग छोड़ देने वाली बात को क्लैरिफाई किया है.
अनीता हसनंदानी ने ट्वीट किया- 'सब खत्म हो गया है मैं अपने पहले प्यार एक्टिंग को छोड़ रही हूं....ये मैंने कभी नहीं कहा है...मैंने ये कहा कि इस वक्त मेरा फोकस मेरे बच्चे पर है...आरव मेरी प्राथमिकता है...मैं जब तैयार हो जाउंगी तब एक्टिंग में वापसी करूंगी'. अनीता के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस खुश हैं. फैंस ने खुशी जताते हुए कहा कि वे सच में हैरान थे पर अब उनकी वापसी का इंतजार करेंगे.
इंटरव्यू में कही थे ये बात
मालूम हो अनीता ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले रही हैं. उनका अभी टीवी पर लौटने का कोई प्लान नहीं है. वे कहती हैं- मैंने यह पहले से तय किया था कि जब मेरा बच्चा होगा मैं तब इंडस्ट्री छोड़ दूंगी. मैं हमेशा से मां बनने पर फोकस करना चाहती थी. ऐसा नहीं है कि कोरोना काल की वजह से मैं इंडस्ट्री छोड़ रही हूं. अगर पैनडेमिक नहीं होता तो भी मैं ऐसा ही करती. मैं घर पर अपने बच्चे के साथ रहना चाहती हूं. उन्हें नहीं पता अब वो कब वापसी करेंगी. इस खबर के आने के बाद से ही एक्ट्रेस के इंडस्ट्री छोड़ने की खबरों ने तूल पकड़ लिया था.
अनीता राज ही नहीं, ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेज भी बढ़ती उम्र में हैं जबरदस्त फिट
It’s all over that I’m quitting my first love ACTING
— Anita Hassanandani (@anitahasnandani) June 11, 2021
I never said that…. All I said was that my focus right now is my child…. Aaravv is my priority… I will resume work when I’m ready 🌈💫❤️
फरवरी में मां बनीं अनीता हसनंदानी
मालूम हो अनीता और उनके पति रोहित रेड्डी ने 9 फरवरी 2021 को अपने पहले बच्चे आरव का स्वगत किया है. मां बनने के बाद से ही अनीता बेटे के साथ अपने हर लम्हे को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. फैंस को अनीता के ये वीडियोज काफी पसंद भी हैं. अनीता और रोहित ने आरव का अलग इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया है.