11 अक्टूबर 2022 इस तारीख को कहीं नोट करके रख लीजिये. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस के लिये ये दिन बेहद खास है. पहली बात 11 अक्टूबर को बिग बी अपना 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. दूसरी बात KBC 14 के मंच पर जया बच्चन और अभिषेक बच्चन आ रहे हैं. ऐसा पहली बार है, जब शो पर जया बच्चन की एंट्री होगी. केबीसी का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. प्रोमो में जया बच्चन, बिग बी के साथ मस्ती करती दिख रही हैं.
केबीसी के मंच पर जया बच्चन
अमिताभ बच्चन 80 साल के होने के जा रहे हैं और बिग बी का ये बर्थडे बेहद यादगार होने वाला है. बिग बी के जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिये KBC पर जया बच्चन और जूनियर बच्चन को बुलाया गया है. ये पहला मौका है जब दर्शक बच्चन साहब, जया बच्चन और अभिषेक को साथ बातचीत करते देखेंगे. पूरा एपिसोड कितना मजेदार होगा. इसका हल्का-सा अंदाजा आपको प्रोमो देख कर हो जायेगा.
प्रोमो में जया बच्चन, बिग बी के बारे में बात करते हुए कहती हैं, मैंने देखा तो नहीं है पर सुना है कि आप जब किसी के काम से प्रभावित होते हैं. या स्वभाव से, तो उसे फूल या फिर चिट्ठी भेजते हैं. वैसे आज तक मुझे नहीं भेजा. जया बच्चन, बिग बी से पूछती हैं कि भेजते हैं क्या? अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ये कार्यक्रम सार्वजनिक हो रहा है. इस पर अभिषेक बच्चन कहते हैं कि नहीं... नहीं... आगे देखिये क्या होता है.
बिग बी हुए इमोशनल
इससे पहले भी जया बच्चन और अभिषेक बच्चन का एक प्रोमो शेयर किया गया था. प्रोमो में अमिताभ बच्चन, वाइफ और बेटे को देख कर इमोशनल हो गये थे. बिग बी की आंखों में खुशी के आंसू थे और ये प्रोमो हर किसी के दिल को छू गया था. केबीसी के दोनों प्रोमो देखने के बाद शो देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
जया बच्चन की बातें सुनकर पता चलता है कि बिग बी को हर कोई इतना पसंद क्यों करता है. अगर लोग उन्हें प्यार करते हैं, तो वो भी अपने चाहने वालों का पूरा ख्याल रखते हैं. बिग बी को एडवांस में हैप्पी बर्थडे और हां 11 अक्टूबर का एपिसोड बिल्कुल मिस मत करना.