अलादीन: नाम तो सुना होगा फेम एक्ट्रेस अवनीत कौर ने नया लुक कैरी किया है. अवनीत ने न्यू हेयरकट लिया है. अपने इस नए हेयरडो की तस्वीर अवनीत कौर ने इंस्टा पर शेयर की है.
नए लुक में गॉर्जियस दिखीं अवनीत कौर
अवनीत ने नए हेयरडो में पोज देते हुए तस्वीरें क्लिक कराई हैं. इनमें अवनीत गॉर्जियस लग रही हैं. फैंस को अवनीत का ये लुक बेहद पसंद आ रहा है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अवनीत कौर ने कैप्शन में लिखा- New hair, who dis?❤️👅. अवनीत सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और उनकी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के बीच वायरल होती हैं.
बता दें, सीरियल अलादीन में अवनीत कौर यास्मिन के किरदार में दिखी थीं. हालांकि अब उन्होंने ये शो छोड़ दिया है. अवनीत कौर ने पिछले दिनों अपने फैंस के लिए एक गुडबाय नोट लिखा था. अलादीन में अब अवनीत कौर की जगह आशी सिंह नजर आएंगी. दर्शकों ने आशी सिंह को मशहूर शो ये उन दिनों की बात है में देखा था. यास्मिन के रोल को लेकर आशी बेहद एक्साइटेड हैं.
मिथुन चक्रवर्ती की बहू का TV डेब्यू, अनुपमा में अदिति गुप्ता को करेंगी रिप्लेस
अवनीत ने लिखा था- अपनी जिंदगी के एक हिस्से को छोड़ रही हूं. यास्मिन का रोल मेरे दिल के हमेशा करीब रहा है. एक ऐसा कैरेक्टर जिसकी शुरुआत फेयरीटेल के विपरीत एक वॉरियर प्रिंसेस की तरह हुई. इस किरदार से मैंने काफी कुछ सीखा. घुड़सवारी से लेकर अपने स्टंट खुद करना. मैं सही मायने में एक प्रिंसेस थी. मेरी जर्नी को इतना खूबसूरत बनाने के लिए हर किसी का धन्यवाद. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.
दिल बेचारा सॉन्ग रिलीज, एआर रहमान की आवाज पर थिरकते सुशांत को देखना ना भूलें