अलादीन नाम तो सुना होगा फेम एक्टर सिद्धार्थ निगम ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें हॉलीवुड से ऑफर मिला था. लेकिन लॉकडाउन के कारण उसे होल्ड कर दिया गया है.
इकोनॉमिक टाइम्स से बातचीत में एक्टर ने कहा- मुझे हॉलीवुड से ऑफर मिला था. ये वेब सीरीज है. लेकिन लॉकडाउन के कारण ये होल्ड पर है. फिलहाल मैं अलादीन कर रहा हूं. मैं बॉलीवुड में एक्टर के तौर पर भी डेब्यू करना चाहता हूं.
बता दें कि पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है. फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग भी बंद है. इसलिए टीवी पर पुराने शोज दिखाए जा रहे हैं.
आगे सिद्धार्थ ने कहा- मैं जॉन विक जैसी फिल्में करना चाहता हूं. जिसमें एक्शन और रोमांस भी हो. मैं रोमांटिक ट्रैक के साथ ठीक हूं. लेकिन ऐसी फिल्में नहीं की जिनमें इंटीमेट सीन हो. जिन्हें मैं अपनी मां के साथ भी नहीं देख सकता. हॉलीवुड में इसे स्वीकार किया जाता है. लेकिन यह ये मुश्किल है. ”
जब श्रीदेवी ने अपनी को-स्टार के सीन्स पर चलवा दी कैंची, ये थी वजह
कंगना रनौत की धाकड़ का दिवाली पर रिलीज होना मुश्किल, शूटिंग शेड्यूल पर भी सस्पेंस
शाहरुख के फैन हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ ने कहा- शाहरुख खान मेरी प्रेरणा हैं. मुझे शाहरुख सर पसंद हैं. मुझे उनका तरीका पसंद है. उनकी जीवंतता, उनकी आवाज, जिस तरह से वह खुद को प्रस्तुत करते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में जिस तरह से ग्रो किया है वो सराहनीय है. मैं भी उनकी राह पर चलना पसंद करूंगा. ”
बता दें कि सिद्धार्थ इन दिनों सब टीवी के शो अलादीन नाम तो सुना होगा में नजर आ रहे हैं. शो में उनके कैरेक्टर का नाम अलादीन है. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.