scorecardresearch
 

'अलादीन' के लिए अनन्या ने दिया था ऑडिशन, इस वजह से हुईं थी रिजेक्ट

करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म में अनन्या की परफॉर्मेंस को काफी तारीफें मिली थीं और कई लोगों ने इसे अनन्या के लिए ड्रीम डेब्यू माना था. हालांकि अनन्या ने इस फिल्म से पहले भी ऑडिशन्स दिए थे.

Advertisement
X
अनन्या पांडे सोर्स इंस्टाग्राम
अनन्या पांडे सोर्स इंस्टाग्राम

अनन्या पांडे ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 के साथ ही अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत की थी. करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म में अनन्या की परफॉर्मेंस को काफी तारीफें मिली थीं और कई लोगों ने इसे अनन्या के लिए ड्रीम डेब्यू माना था. हालांकि अनन्या ने इस फिल्म से पहले भी ऑडिशन्स दिए थे. उन्होंने फिल्म अलादीन के लिए अपना पहला ऑडिशन दिया था. हाल ही में अनन्या ने इस बारे में बात की है.

अनन्या से पूछा गया कि क्या उन्हें अपना पहला ऑडिशन याद है? इस पर बात करते हुए अनन्या ने कहा, 'मुझे याद है कि जब अलादीन भारत आई थी, कुछ लोगों ने इस फिल्म को लेकर ऑडिशन दिया था. मुझे याद है कि हमें अपने फोन पर एक वीडियो रिकॉर्ड करना था और मैंने उस समय एक रेड ड्रेस पहनी थी. मुझे जैस्मीन के डायलॉग्स बोलने थे. मेरा वो सीन काफी अच्छा गया था.'

View this post on Instagram

Wanna meet me? 😁 Visit www.fastrack.in/chillwithananya and take part in the #ChillWithAnanya contest by telling me why we should hangout 🤩 And don’t forget to show some love to #Fastrack @fastrackworld by uploading the details of your Fastrack watch ❤️ The best entry will get a chance to visit me on the set of the next Fastrack ad 🥰

Advertisement

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन फिर उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे गाना होगा और मैं गाना गाने को लेकर बेहद नर्वस हो जाती हूं. मैं सोच रही थी कि कोई मेरी जगह गाना गा दे लेकिन जाहिर है ऐसा नहीं होना था. मैं इसके चलते रिजेक्ट हो गई थी. लेकिन इसके बावजूद मैंने ऑडिशन देना नहीं छोड़ा है. मैं पिछले हफ्ते भी एक फिल्म के लिए ऑडिशन देकर आई थी.'

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं अनन्या

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या अपनी दो फिल्मों को लेकर चर्चा में है. वे ईशान खट्टर के साथ फिल्म खाली पीली में नजर आएंगी. इसके अलावा वे शकुन बत्रा की फिल्म को लेकर भी चर्चा में है. इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे नजर आएंगे. इसके अलावा वे साउथ स्टार विजय देवराकोंडा के साथ भी एक फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement