scorecardresearch
 

‘डेयर टू डांस’ में होंगे दिल दहला देने वाले डांस

बड़े परदे पर दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट करने के बाद अक्षय कुमार को अब छोटा पर्दा पसंद आने लगा है. अक्षय कुमार का शनिवार से लाइफ ओके चैनल पर 'डेयर 2 डांस' के नाम से एक नया रिएलिटी शो शुरु होने जा रहा है. इस शो का प्रसारण शनिवार-रविवार रात 8 बजे होगा. यह अक्षय कुमार का चौथा टीवी शो है.

Advertisement
X
शो को लॉन्च करते अभिनेता अक्षय कुमार
शो को लॉन्च करते अभिनेता अक्षय कुमार

बड़े परदे पर दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट करने के बाद अक्षय कुमार को अब छोटा पर्दा पसंद आने लगा है. अक्षय कुमार का शनिवार से लाइफ ओके चैनल पर 'डेयर 2 डांस' के नाम से एक नया रिएलिटी शो शुरु होने जा रहा है. इस शो का प्रसारण शनिवार-रविवार रात 8 बजे होगा. यह अक्षय कुमार का चौथा टीवी शो है.

यह एक डांस रिएलिटी शो है लेकिन इसकी खास बात है कि इस शो में डांस करने के लिए कोई डांस फ्लोर नहीं है क्योंकि शो में हिस्सा ले रहे प्रतियोगियों को अनेक प्रकार के डांस फ्लोर पर डांस करने की चुनौती दी जाएगी. यह डांस फ्लोर जमीन,पानी या हवा में कहीं भी हो सकता है. यह शो प्रतियोगियों के जोखिम उठाने के साहस को भी दर्शाएगा.

अक्षय कुमार इस शो में होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे और साथ ही प्रतियोगियों के मेंटर भी बने रहेंगे. इसके अलावा अक्षय खुद भी इस शो में स्टंट्स करते दिखेंगे और अपने अच्छे ह्यूमर से प्रतियोगियों के साथ दर्शकों को भी हसाएंगे. इस शो में देश-विदेश के 10 जाने पहचाने प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया है जिनमें फ्रांस की मशहूर डांसर एमिली कैलिओन, ब्रिटिश मॉडल और डांसर स्केरलेट विल्सन साथ ‘महाभारत’ और ‘नागिन’ जैसे सीरियल तथा ‘बिग बॉस’ के सीजन 6 से चर्चित हो चुकी टीवी अभिनेत्री शायंतनी घोष, ‘नच बलिए’ के विजेता और ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल के अभिनेता ऋत्विक धन्जानी के साथ अलीशा सिंह, कुंवर अमर, सनम जौहर, मयुरेश वाडकर, करण पंगाली और प्रिंस के नाम हैं. शो की पूरी शूटिंग साउथ अफ्रिका के केप टाउन में हुई है. इस डांस शो की एक और खास बात यह भी है कि इसमें हर हफ्ते एलिमिनेशन नहीं होगा.

Advertisement

अक्षय ने बातचीत में बताया, 'मुझे डेयर टू डांस की सबसे अच्छी बात यह लगी की यह प्रतियोगियों को उनके कंफर्ट जोन से बाहर रखता है और उन्हें कुछ अलग करने की चुनौती देता है. दर्शक भी जब प्रतिभागियों को गहरे पानी के बीच डांस करते देखेंगे तो उन्हें एहसास होगा कि यह शो अब तक के बाकी रिएलिटी डांस शो से बिलकुल अलग है.'

लाइफ ओके के जीएम अजीत ठाकुर का कहना है बताया कि हमारा यह शो डांस और एक्शन का मिश्रण है इसलिए इसके होस्ट के रूप में अक्षय कुमार से अच्छा होस्ट हो ही नहीं सकता. अक्षय ने छोटे पर्दे पर एंट्री पहली बार नेशनल जियोग्राफिक चैनल के शो '7 डेडली आर्ट्स विद अक्षय कुमार' के जरिए साल 2004 में ली थी. इस शो में अक्षय ने होस्ट की भूमिका निभाई थी. फिर साल 2008 में कलर्स चैनल के शो 'खतरों के खिलाड़ी' के होस्ट बने. इस रिएलिटी शो के अक्षय ने 3 सीजन किये थे. उसके बाद साल 2010 में स्टार प्लस पर 'मास्टर शेफ इंडिया' के भी अक्षय होस्ट कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement