टीवी के पॉपुलर शो नमक इश्क का पिछले शुक्रवार को आखिरी शूट किया गया. इस शो में शीतल तिवारी गुंजन एक अहम किरदार में थीं. शीतल आजतक से बातचीत के दौरान बताती हैं, शो का आखिरी दिन शूट करना काफी इमोशनल था. चूंकि लाइफ है, आगे बढ़ते रहना चाहिए. जरूर कुछ अच्छा लिखा होगा.
शीतल आगे कहती हैं, एक एक्टर के तौर पर यह डर हमेशा रहता है कि जिस तरह माहौल चल रहा है और हम एक्टर्स की शूटिंग बंद हो जाए,तो सिक्यॉरिटी की चिंता हमेशा सताती रहती है. भगवान की दया से कुछ प्रोजेक्ट्स हैं. अब तो आदत हो चुकी है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था कि मैंने डर से अपना बैकअप प्लान में अपना करियर का मन बना लिया था.
Indian Idol 12 के विनर का खिताब जीतकर भी क्यों खुश नहीं Pawandeep Rajan? बताई खास वजह
ये रिश्ता है के बाद दो साल काम की तलाश में थी
शीतल कहती हैं, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है से मैं जब जुड़ी, तो मुझे इस इंडस्ट्री का कोई आइडिया नहीं था. मैं एक बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हूं. ये रिश्ता के बाद मुझे एहसास हुआ कि एक्टिंग के फील्ड में मैं कुछ बेहतरीन कर सकती हूं. जब एक्टिंग पर फोकस करना शुरू किया, तो उस वक्त मेरे पास कोई काम नहीं था. लगातार दो साल तक मैं बैठी रही. आप काम करने के बाद दूसरे प्रोजेक्ट की आस में बैठे रहते हो, तो इससे ज्यादा तकलीफदेह कुछ नहीं होता है. आप खुद के पोटेंशियल पर शक करने लगते हैं.'
Saif Ali Khan संग पूल में Kareena Kapoor, मालदीव वेकेशन से शेयर की फोटोज
तो एयरलाइंस की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी
शीतल आगे कहती हैं, 'खासकर एक बाहरी इंसान के लिए यह काफी मुश्किल होता है. एक वक्त पर मैंने उम्मीद छोड़ दी थी. मैंने सोच लिया कि ये नहीं होगा और मैंने एयरलाइंस जॉइन कर लिया था. मेरी ट्रेनिंग भी शुरू हो गई. उसी वक्त मुझे साउथ की एक फिल्म का ऑफर हुआ. तब मेरे पास दोनों ऑप्शन आ गए थे. दिल की सुनते हुए मैंने एयरहोस्टेस वाली ट्रेनिंग बीच में ही छोड़ दी और वापस यहां आ गई. अब निर्णय ले लिया है, चाहे, जो भी हो जाए इस फील्ड को छोड़कर नहीं जाना है.'