scorecardresearch
 

'सिया के राम' फेम Aashiesh Sharma ने क्यों बनाई टीवी से दूरी? बोले- कभी-कभी ये तनावपूर्ण होता है

आशीष शर्मा रंगरसिया और सिया के राम जैसे शोज के जरिये लोगों के दिलों में पहचान बना चुके हैं. आशीष झलक दिखला जा 7 के विनर भी रह चुके हैं. आशीष कहते हैं कि कभी-कभी टीवी का बड़ा कलाकार होना दिक्कत भी बन जाता है. लोग आपको एक लेबल दे देते हैं, जिसके बाद सिर्फ दो ऑप्शन बचते हैं.

Advertisement
X
आशीष शर्मा
आशीष शर्मा

रंगरसिया और सिया के राम अभिनेता आशीष शर्मा (Aashiesh Sharma) काफी समय से टेलीविजन से दूर हैं. एक इंटरव्यू के दौरान आशीष शर्मा ने टीवी से दूर होने की वजह बताई है. आशीष अब सिर्फ एक्टर नहीं हैं, बल्कि वो खुद को राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी साबित कर रहे हैं. 

क्यों टीवी से दूर हैं आशीष?
आशीष शर्मा रंगरसिया और सिया के राम जैसे शोज के जरिये लोगों के दिलों में अपनी पहचान बना चुके हैं. आशीष झलक दिखला जा 7 के विनर भी रह चुके हैं. टीवी पर सालों तक काम करने वाले आशीष के साथ आखिर ऐसा क्या हुआ, जो उन्होंने टीवी से दूर होने का मन बना लिया. एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस पर खुल कर बात की है. 

आशीष कहते हैं, 'एक माध्यम से दूसरे माध्यम तक पहुंचने में समय लगता है. कभी-कभी ये तनावपूर्ण भी होता है. पर अगर प्लानिंग, धैर्य और दृढ़ता से काम लें, तो आप वहां पहुंच सकते हैं जहां पहुंचना चाहते हैं. आशीष का कहना है कि इसके लिये आपको त्याग की भी जरुरत होती है. वो बताते हैं कि बतौर एक्टर मेरे पास इंडस्ट्री को देने के लिये बहुत कुछ है. मेरे पास पहले से ही दो फिल्मों के कॉन्सेप्ट हैं, जिन्हें मैंने अपनी पत्नी अर्चना शर्मा के साथ मिलकर लिखा है. इनमें से एक में मैं एक्टिंग भी करूंगा. आशीष शर्मा की इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर भी होंगे.'

Advertisement

आशीष शर्मा कहते हैं कि मैंने टीवी पर अच्छे कैरेक्टर प्ले किये हैं, लेकिन यही चीज कभी-कभी दिक्कत भी बन जाती है. आइकॉनिक रोल आपको इंडस्ट्री में एक लेबल दे देते हैं. टीवी के बड़े कलाकार हैं. पर टीवी के कलाकार. आशीष कहते हैं कि इसके बाद उनके पास दो ही ऑप्शन बचते हैं. पहला या तो उस पर बैठ कर रोते रहें या फिर अपनी जगह बना लें. 

मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं
आशीष  शर्मा का कहना है कि अगर आपके पास टैलेंट और अच्छा कंटेंट है, तो कोई भी आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता है. ये काम मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं. आशीष ने हाल ही में करण राजदान द्वारा निर्देशित एक और फीचर फिल्म के लिए शूटिंग की है. जल्द ही वो यूपी की कहानी पर बनी सीरीज भी रिलीज करने वाले हैं. 

आखिरी बार आशीष वर्मा को पृथ्वी वल्लभ (2018) और ओटीटी सीरीज मोदी: जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन (2019) में देखा गया था. 

 

Advertisement
Advertisement