ये रिश्ता क्या कहलाता है फैंस का फेवरेट टीवी शो है. सीरियल की स्टोरीलाइन फैंस को शुरुआत से ही एंटरटेन कर रही है. इन दिनों ने कार्तिक और नायरा के पेरेंट्स बनने वाली खबर का प्लॉट चल रहा है.
अब शो में नायरा की गोदभराई का प्लॉट आने वाला है. नायरा की गोदभराई के सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में नायरा और कार्तिक के साथ डांस करती दिख रही हैं.
नायरा और कार्तिक की डांस परफॉर्मेंस को पूरी फैमिली एन्जॉय कर रही है. तस्वीरों में नायरा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. गोदभराई के लिए नायरा ने ट्रेडिशनल गेटअप लिया है.
क्रीम कलर के लहंगे में नायरा बेहद खूबसूरत लग रही है. पूरे लुक के लिए उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की है. वहीं कार्तिक ब्लैक कलर की शेरवानी पहने दिखे.
कार्तिक और नायरा की रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिली. उनकी रोमांटिक फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि कार्तिक और नायरा पहले से ही एक बेटे के पेरेंट्स हैं. बेटे का नाम है कायरव.
शो की बात करें तो बता दें कि शो में नया ट्विस्ट आने वाला है. शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ था, जिसमें दिखाया गया था कि कार्तिक कहीं खो गया है. और नायरा उन्हें ढूंढ़ रही हैं.