सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है” में कार्तिक के पिता का किरदार निभाने वाले सचिन त्यागी को कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे अब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. सचिन ने आजतक से की खास बातचीत में बताया, “जी हां मेरी कोरोना की रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है. इतने दिनों के ट्रीटमेंट के बाद अब मैं कोरोना नेगेटिव हूं और जब मुझे कोरोना हुआ था तो मैं Asymptomatic था. लेकिन अब जब मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है मुझे कोई इशू भी नहीं है और लोगों से मैं इतना ही कहूंगा कि वो सभी सावधानियां बरतें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें.''
कोरोना से डरना जरूर: सचिन
उन्होंने आगे कहा , ''कोरोना से डरने की जरूरत है क्योंकि कोरोना इतनी जल्दी जाने वाला नहीं है. इसलिए हमें खुद ही सावधानी बरतनी चाहिए.” सचिन ने अपने सीरियल की शूटिंग दोबारा शुरू करने पर कहा, “मैं आशा कर रहा हूं कि मेरी शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाए. हालांकि अब तक मैंने शूटिंग शुरू नहीं की है और फिलहाल मैं रेस्ट कर रहा हूं.”
आपको बता दें की कुछ दिन पहले सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में सचिन त्यागी के अलावा स्वाति चिटनिस और समीर ओंकार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद शो की शूटिंग रुक गयी थी. साथ ही बाकि एक्टर्स और क्रू मेंबर्स ने टेस्ट करवाया था और सेट को Sanitize भी करवाया गया था. फिलहाल शो की शूटिंग शुरू कर दी गई है लेकिन स्वाति चिटनिस, समीर ओंकर और सचिन त्यागी के बिना.