scorecardresearch
 

ये रिश्ता शो के 3 सितारों को कोरोना होने से रुकी शूटिंग, बाकी एक्टर्स-क्रू मेंबर्स ने कराया टेस्ट

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के सेट पर एक्टर सचिन त्यागी, समीर ओंकार और स्वाति चिटनिस कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद सीरियल की शूटिंग रुकी. प्रोडक्शन हाउस ने बाकी एक्टर्स और क्रू मेंबर्स का भी कोरोना टेस्ट करवाया है.

Advertisement
X
मोहसिन खान-शिवांगी जोशी
मोहसिन खान-शिवांगी जोशी

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के तीन एक्टर्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद शो की शूटिंग रोक दी गई है. मोहसिन खान, शिवांगी जोशी के साथ बाकी एक्टर्स सेल्फ क्वारनटीन हो गए हैं. 

ये रिश्ता के 3 एक्टर्स कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, सेट पर एक्टर सचिन त्यागी, समीर ओंकार और स्वाति चिटनिस कोरोना पॉजिटिव पाए गए. तीनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे. फिलहाल तीनों होम क्वारनटीन में हैं. प्रोडक्शन हाउस ने बाकी एक्टर्स और क्रू मेंबर्स का भी कोरोना टेस्ट करवाया है. लेकिन जब तक सभी की रिपोर्ट्स नहीं आती सभी ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा है. बता दें कि सचिन त्यागी के सीन्स ज्यादातर मोहसिन खान (कार्तिक) के साथ शूट हुए थे. सचिन त्यागी ने ज्यादातर अपने सभी को-एक्टर्स के साथ सीन किए हैं जिसकी वजह से टेंशन बढ़ गई है. इसलिए मोहसिन और शिवांगी के साथ बाकियों ने भी टेस्ट करवाया है. अब सभी टेस्ट रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

"For the first time in my life I feel being positive is not so cool. Luckily I am asymptomatic. I have self-isolated myself, taking care of my diet and also doing some breathing exercise. God is great, everything will be fine." And Praying for all of you too, to be safe and healthy 🙏🤗

A post shared by Samir Onkar (@samir_onkar) on

Advertisement

वैसे खबरें ये भी हैं कि सीरियल 'ये रिश्ते हैं प्यार के' के सेट पर भी टेस्ट करवाया जा सकता है. लेकिन अभी कुछ कन्फर्म नहीं है. प्रोड्यूसर राजन शाही ने ऑफिशियल स्टेटमेंट द्वारा बताया कि उनके सेट पर एक्टर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका इलाज चल रहा है. इतना ही नहीं ये बात पता चलते ही सेट को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया गया है.

LIVE: सुशांत केस में पूछताछ तेज, शुक्रवार तक AIIMS की टीम सौंपेगी रिपोर्ट

सुशांत केस में सबसे अहम ऑटोप्सी-विसरा रिपोर्ट, 2 दिन बाद खुलेंगे कई राज

कोविड पॉजिटिव सचिन त्यागी ने क्या कहा?
सचिन त्यागी ने कहा- मैं कोरोना पॉजिटिव निकला हूं. हम शांति से शूटिंग करे रहे थे लेकिन ये सब हो गया. हम सभी ने इसे पॉजिटिविटी के साथ लिया है. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं अपनी डाइट का ध्यान दे रहा हूं. पहले मुझे डेंगू हुआ था. शुक्र है कि मैंने समय पर टेस्ट कराया और कोरोना पॉजिटिव निकला. प्रोडक्शन हाउस बेहद सावधानी बरत रहा है और सेट पर सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहा है. वे लगातार हमारे संपर्क में हैं.

 

Advertisement
Advertisement