scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

दुल्हन की ड्रेस में मेकअप आर्टिस्ट बनीं गौहर, अपनी शादी पर पति को तैयार किया, वीडियो

जैद-गौहर
  • 1/10

एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार का निकाह 25 दिसंबर को हो गया. कपल की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आईं, जिनमें उनकी जोड़ी देखते ही बन रही है. निकाह और रिसेप्शन की कई तस्वीरें और वीड‍ियोज सोशल मीड‍िया पर वायरल हुए हैं, जिनमें से उनका एक वीड‍ियो बेहद क्यूट है. 

Photo: Yogen Shah

गौहर खान
  • 2/10

वीड‍ियो में गौहर खान, पति जैद को तैयार करती नजर आ रही हैं. गौहर, जैद का मेकअप करती दिखाई दे रही हैं. इसके बाद खुद गौहर भी आईने के सामने बैठकर अपना लुक संवारती हैं. 

Photo: Yogen Shah

जैद-गौहर
  • 3/10

दोनों का यह वीड‍ियो काफी वायरल हो रहा है. गौहर और जैद दोनों ने क्रीम कलर के मैचिंग आउटफिट्स पहने हैं. उनका यह लुक एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था. 

Photo: Yogen Shah

Advertisement
जैद-गौहर
  • 4/10

ब्राइडल लुक में गौहर बेहद खूबसूरत दिखीं. सिर पर दुपट्टा लिए, गोल्डन-क्रीम शरारा के साथ हैवी जूलरी में गौहर का यह ब्राइडल लुक हर तरफ छाया हुआ है.

Photo: theweddingstory_official/Gauahar Khan Instagram

जैद दरबार
  • 5/10

जैद भी दूल्हे के लुक में काफी हैंडसम दिखे. गौहर और जैद दोनों ने निकाह सेरेमनी से पहले कैमरे के आगे पोज दिए और अपने निकाह की खुशी में मिठाई भी बांटी. 

Photo: Yogen Shah
 

जैद-गौहर
  • 6/10

निकाह के बाद दोनों के रिसेप्शन की तस्वीरें भी सामने आईं. रिसेप्शन में गौहर गोल्डन एंड मरून कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं जैद ब्लैक शेरवानी में कमाल लगे. 

Photo: Yogen Shah

ईस्माइल दरबार
  • 7/10

गौहर और जैद का निकाह मुंबई स्थ‍ित आईटीसी ग्रैंड मराठा में हुआ. कपल के वेड‍िंग र‍िसेप्शन में बॉलीवुड और टीवी जगत के जाने-माने सेलिब्रिटीज ने श‍िरकत की. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, गौहर को नई जिंदगी की बधाईयां देने पहुंचे.

Photo: Yogen Shah 

न‍िगार खान
  • 8/10

पार्टी में गौहर की बहन एक्ट्रेस निगार खान भी नजर आईं. उन्होंने ग्रीन शरारा पहना हुआ था. 

Photo: Yogen Shah

ईस्माइल दरबार-संजय लीला भंसाली
  • 9/10

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी गौहर और जैद की वेड‍िंग र‍िसेप्शन में नजर आए. जैद के पापा सिंगर इस्माईल दरबार संग संजय लीला भंसाली की तस्वीरें सामने आई हैं. 

Photo: Yogen Shah

Advertisement
ईस्माइल दरबार बेटे की शादी में
  • 10/10

रिसेप्शन के बाद भी गौहर और जैद ने मिठाईयां बांटी. इस खास पल का इंतजार फैंस को बेसब्री से था. अब चारों ओर से कपल को बधाई मैसेजेज मिल रहे हैं. 

Photo: Yogen Shah

Advertisement
Advertisement