scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

वेडिंग रिसेप्शन में कुछ ऐसा था गौहर-जैद का अंदाज, मीडिया को भी बांटी मिठाई

गौहर-जैद की शादी की तस्वीरें
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान शुक्रवार को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. मुंबई में स्थित ITC ग्रांड मराठा में दोनों का वेडिंग रिसेप्शन आयाजित हुआ जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. तस्वीरों में जैद ब्लैक एंड सिल्वर शेरवानी में नजर आए और गौहर ने वेलवेट वाइन एंड गोल्डन कलर का लहंगा पहना.

गौहर-जैद की शादी की तस्वीरें
  • 2/10

गौहर और जैद की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही थी. दोनों ने साथ में रोमांटिक पोज देते हुए तस्वीरें खिंचवाईं और मीडिया को भी अपनी शादी की मिठाई खिलाई.

गौहर-जैद की शादी की तस्वीरें
  • 3/10

मालूम हो कि गौहर और जैद सोशल मीडिया के जरिए लगातार फैन्स को अपनी शादी के फंक्शन्स के बारे में अपडेट किए हुए हैं. हाल ही में उन्होंने जैद के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- कुबूल है.

Advertisement
गौहर-जैद की शादी की तस्वीरें
  • 4/10

गौहर खान ने अपनी मेहंदी सेरिमनी में भाई की दी हुई ड्रेस पहनी थी जिसमें तस्वीरें खिंचवा कर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. तस्वीरें शेयर करते हुए गौहर खान ने लिखा, "भाई आपका प्यार मेरे साथ है."

गौहर-जैद की शादी की तस्वीरें
  • 5/10

बता दें कि 21 दिसंबर को गौहर और जैद की चिकसा सेरेमनी हुई थी, जिसकी तस्वीरें दोनों ने शेयर की थीं. सेरेमनी के दौरान दोनों ही पीले रंग के कपड़ों में नजर आए थे.

गौहर-जैद की शादी की तस्वीरें
  • 6/10

मालूम हो कि गौहर खान बिग बॉस 7 की विनर रही हैं और वह कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनके शौहर जैद दरबार लोकप्रिय गायक इस्माइल दरबार के बेटे हैं.

गौहर-जैद की शादी की तस्वीरें
  • 7/10

बता दें कि गौहर के शौहर की उम्र उनकी उम्र से कम है और इस बात को लेकर कई किस्म की खबरें सोशल मीडिया पर चलनी शुरु हो गई थीं जिसके बाद गौहर ने खुद मीडिया के सामने इस बारे में सफाई दी थी.

गौहर-जैद की शादी की तस्वीरें
  • 8/10

गौहर ने कहा था, "मैं बता दूं कि हमारी उम्र में बताया गया जो फर्क सामने आया है वो गलत है. 12 साल का फर्क गलत है. और इससे लोगों के लिए इसे सुर्खियों में लाना काफी आसान हो गया है."

गौहर-जैद की शादी की तस्वीरें
  • 9/10

उन्होंने यह भी कहा था कि "ये गलत है. हां, वो मुझसे कुछ साल छोटा है लेकिन 12 साल सही आंकड़ा नहीं है. वो मुझसे कई मामलों में ज्यादा मैच्योर है और वह हमारी जिंदगी में एक संतुलन लेकर आया है."

Advertisement
गौहर-जैद की शादी की तस्वीरें
  • 10/10

[Photo Credit: Yogen Shah]

Advertisement
Advertisement