एक्ट्रेस सनी लियोनी ने पति, बच्चों, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ धूमधाम से क्रिसमस 2020 मनाया. उन्होंने इस सेलिब्रेशन की कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इनमें सनी लियोनी के साथ उनके करीबी नजर आ रहे हैं.
सनी लियोनी ने फोटोज शेयर करते हुए सभी भारतीय परिवारों को क्रिसमस की बधाई दी है. उन्होंने अपने इस प्यार भरे संदेश के साथ सभी लोगों को टैग किया जो उनके साथ फोटो में देखे जा सकते हैं.
बैकग्राउंड में बलून्स और ग्रीन एंड रेड कलर में क्रिसमस डेकोरेशन के बीच सभी बैठे हुए कैमरे को पोज दे रहे हैं. इसमें सनी लियोनी, उनके पति और तीनों बच्चे भी नजर आ रहे हैं.
सनी ने और भी फोटोज शेयर किए हैं. अपने दोस्तों के साथ वे काफी खुश नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में वे पति डेनियल वेबर को पीठ पर लिए पोज दे रही हैं.
उन्होंने ग्रीन शेड की टॉप और पिंक प्लाजो पैंट पहन रखा है. उनके पति डेनियल रेड एंड व्हाइट कैजुअल कपड़े पहने हुए हैं. उन्होंने सैंटा कैप भ्ज्ञी पहन रखा है.
सनी लियोनी ने एक तस्वीर और साझा की है जिसमें वे डेनियल और बच्चों के साथ दिखाई दे रही हैं. उनके पीछे क्रिसमस ट्री भी है. उनके दोनों बेटे नाइट ड्रेस में तो वहीं बाकी तीनों कैजुअल कपड़े पहने हुए हैं. उनकी यह तस्वीर देख ऐसा लगता है कि ये आफ्टर पार्टी फोटो है.
सनी लियोनी ने क्रिसमस पर अपनी एक प्यारी वीडियो भी शेयर की है. वीडियो में वे डेनियल के साथ डांस करती नजर आईं. इसके अलावा भी सनी लियोनी ने एक वीडियो के जरिए कहा कि इस साल हर साल के मुकाबले सांता क्लॉज की ज्यादा जरूरत है.