बिग बॉस 14 के सोमवार के वार में सलमान खान ने अभिनव शुक्ला को सामान कहकर बुलाया था. सलमान का अभिनव को सामान कहकर बुलाना पत्नी रुबीना दिलैक को बिल्कुल पसंद नहीं आया था. उन्होंने इसको लेकर शिकायत की थी. वो बहुत रोई थीं. यहां तक उन्होंने घर छोड़ने का भी फैसला ले लिया था. अभिनव शुक्ला ने फिर उन्हें समझाया था. अब शनिवार को वीकेंड के वार में सलमान खान ने इस पर रिएक्ट किया है.
सलमान ने कहा- 'रुबीना आप अंदर खेल रही हो, बहुत अच्छा खेल रही हो. लेकिन इसमें मुझे शामिल न करो, अपने दम पर खेलो, फेमस हो आपको मेरा सपोर्ट लेने की जरूरत नहीं है.'
'सामान का मतलब ये था कि अभिनव जब आए तो कुछ नहीं कर रहे थे, तो आपका एक सामान मेरे पास था और एक जो घर में आपके पति जो कुछ नहीं कर रहे थे, वो लगेज की तरह घर में रह रहे थे.'
सलमान ने कहा- "आपने ये खुद बोलकर अभिनव को नीचे दिखाया है, कि वो आपके दम पर आए हैं. आपकी वजह से आए हैं. मैं आपको बता दूं कि ये अपने खुद के दम पर आए हैं. अगर ये आपके पति नहीं थे तब भी ये अपने खुद के दम पर होते, ये बात अलग है कि ये कुछ नहीं कर रहे हैं.''
''आप मेरे गेस्ट हैं, मैं होस्ट हूं. मैं कभी अपने गेस्ट को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करूंगा. आप घर में अच्छा खेल रही हो. लेकिन मुझे इससे न जोड़े. मुझे जो बात ठीक नहीं लगती तो मैं उसपर बोलता हूं. मैं अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करता हूं, किसी को डांटता नहीं हूं.''
आगे सलमान ने कहा- ''इस शो को नाम और रिस्पेक्ट बनाने में बहुत मेहनत लगी है. फैमिली देखती है ये शो, मेरी मां देखती हैं, मेरे फैंस देखते हैं. आपको लगता है कि क्या मैं कभी रुबीना और अभिनव की वजह से अपने फैंस को निराश करूंगा. इस गलतफहमी में मत रहें. क्योंकि अगली बार ये गलतफहमी का गुब्बारा आपके सर पर फूटेगा कि रुबीना को लगा कि इनकी वजह से इनके पति इस शो में आए हैं.''
''मैं सबसे कहना चाहूंगा कि मैं आपका कॉम्पिटीशन नहीं हूं. मैं आपका होस्ट हूं. आप मेरे घर में रह रहे हो. मैं आप सभी की इज्जत करता हूं. तो मुझे भी ये अच्छा लगेगा कि आप लोग मुझे उस निगाह से देखे कि मैं आपके साइड पर हूं. और ऐसा बहुत समय होगा कि जब आपको पता चलेगा कि मेरी जो सोच और चैनल की जो सोच है वो मैच नहीं होती.''
सलमान ने कहा- ''बिना मतलब मैं न कभी फटूंगा और न कभी किसी को नीचा दिखाऊंगा. तो मेरे लिए ये बिल्कुल नहीं है कि अगर शो में कोई अच्छा कर रहा है तो उसके साथ अच्छे रहो और कोई बुरा कर रहा है तो उसके साथ बुरे रहो. मेरे लिए हर समान है. दोस्ती अच्छी तरह से निभाता हूं और दुश्मनी जितनी जल्दी खत्म हो सके उतनी जल्दी खत्म करने की कोशिश करता हूं.''
आखिर में रुबीना कहती हैं सर हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं, आपके लिए वो कभी नहीं था सर... इसके बाद सलमान ने कहा कि इस बात को अब जाने दो.