बिग बॉस के घर में नवरात्रि सेलिब्रेशन होने वाला है. शो से जुड़ा एक प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है. शो में प्रीति और पिंकी आने वाली हैं. प्रोमो में सभी कंटेस्टेंट डांस करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो में राहुल वैद्य, पवित्रा पुनिया, जैस्मिन भसीन, निक्की तंबोली, एजाज खान, निशांत मलकानी डांस करते दिख रहे हैं. लेकिन प्रोमो में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला नजर नहीं आ रहे हैं.
नवरात्रि सेलिब्रेश से क्यों गायब अभिनव-रुबीना
खबरें हैं कि दोनों को नवरात्रि सेलिब्रेशन से दूर रखा गया है. स्पॉटबॉय ने सोर्स के हवाले से लिखा, दरअसल शो में प्रीति और पिंकी आने वाली हैं. दोनों कंटेस्टेंट्स को एक टास्क देती हैं. और इस टास्क में जो जीतेगा उसके पास अधिकार होगा कि वो किन्हीं दो सदस्यों को सेलिब्रेशन से एलिमिनेट कर सकते हैं.
इस टास्क में निक्की तंबोली और जान कुमार जितते हैं. वो दोनों रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को इस सेलिब्रेशन से एलिमिनेट करते हैं. इसी कारण से दोनों एक रूम में बंद हैं. और इस फंक्शन का हिस्सा नहीं हैं.
बता दें कि नवरात्रि के इस खास मौके पर बिग बॉस हाउस में जश्न होने वाला है. सिंगर प्रीति पिंकी शो में अपनी सिंगिंग का जलवा बिखेरेंगे. उनकी धुन पर सभी कंटेस्टेंट्स गरबा करेंगे. प्रोमो वीडियो में सभी घरवाले नवरात्रि के रंग में रंगे नजर आए. सभी ट्रेडिशनल लुक में ड्रेसअप हैं. फेस्टिवल सीजन में सभी ने गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाया.