scorecardresearch
 

वेदिका ने खुद को बताया कार्तिक की रियल वाइफ, क्या होगा कायरव का रिएक्शन?

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी इमोशनल और इंटरेस्टिंग ट्रैक दिखाया जा रहा है. शो में इन दिनों दिखाए जा रहे ट्रैक में कार्तिक सरदार के गेटअप में कायरव के साथ एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
पंखुड़ी अवस्थी
पंखुड़ी अवस्थी

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी इमोशनल और इंटरेस्टिंग ट्रैक दिखाया जा रहा है. बीते कई सालों से ये सीरियल ऑडियंस का पसंदीदा सो बना हुआ हैं. शो में इन दिनों दिखाए जा रहे ट्रैक में कार्तिक सरदार के गेटअप में कायरव के साथ एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इसी के साथ आप शो में देखेंगे कि नायरा को चोट लग जाती है और कार्तिक उसको घर लेकर आता है और उसकी देखभाल करता है. घर आने पर कार्तिक और नायरा को पता चलता है कि वेदिका गोयनका हाउस में वापस आ चुकी है.

वेदिका की इस बात से दुखी कायरव-

रिपोर्ट्स की मानें तो शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वेदिका कायरव से कहेगी कि वही कार्तिक की रियल वाइफ है. कायरव जो पहले से ही कार्तिक से नाराज है वो ये सुनकर काफी निराश हो जाएगा. वहीं नायरा को दोबारा गोयनका हाउस में देखकर वेदिका नायरा को दूसरी औरत भी कहती है.

Advertisement

View this post on Instagram

Girls on the block! #yehrishtakyakehlatahai

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuri313) on

Tellychakkar  की रिपोर्ट की मानें तो ये रिश्ता शो में जल्द ही एक नया किरदार दिखाया जाएगा. इस नए किरदार को टीवी एक्टर नीरज मालवीय निभाते हुए दिखाई देंगे. नीरज आखिरी बार स्टार प्लस के शो 'मेरे अंगने में' लीड रोल प्ले करते हुए दिखाई दिए थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, ये रिश्ता शो में नीरज नेगेटिव रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे और उनका कैरेक्टर वेदिका के अतीत से जुड़ा हुआ होगा.

Advertisement
Advertisement