धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के अभिनय से सजी फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' का एक नया पोस्टर रिलीज हुआ है. ये फिल्म यमला पगला दीवाना सीरीज की तीसरी फिल्म है. ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है.
पोस्टर में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी अलग-अलग पोज में नजर आ रहे हैं. पोस्टर के अनुसार फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. बता दें कि इस दिन ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री से टकराती हुई नजर आएगी. राजकुमार राव की ये फिल्म भी 31 अगस्त को ही रिलीज हो रही है.
Dharmendra, Sunny Deol and Bobby Deol... #YamlaPaglaDeewanaPhirSe to release on 31 Aug 2018... #YPDPS new poster: pic.twitter.com/0xPIvIWIKw
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 30, 2018
41 साल पहले धर्मेंद्र को सनी ने लिखा था ये खत, चाहते हैं वायरल हो
फिल्म स्त्री की बात करें तो हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इसे बहुत पसंद भी किया जा रहा है. ट्रेलर को देख के अंदाजा लगाया जा सकता है कि देओल तिगड़ी को इस फिल्म से कड़ी टक्कर मिलेगी. स्त्री में राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी और श्रद्धा कपूर भी होंगे.
कमबैक फिल्म में ऐसा है ईशा देओल का Look, बनीं बंगाली दुल्हन
यमला पगला दीवाना के इस तीसरे पार्ट से एक बार फिर प्रशंसकों को धर्मेंद्र का अभिनय देखने को मिलेगा. साथ ही उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी भी उनका पूरा साथ देते नजर आएंगे. यमला पगला दीवाना फिर से का निर्देशन नवनियत सिंह ने किया है. वहीं स्त्री को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है.