दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म रेस-3 के लिए अपने बेटे बॉबी देओल और सलमान खान को शुभकामनाएं दी हैं. एक्टर ने ट्विटर अकाउंट पर सलमान की पुरानी फोटो शेयर की है. वहीं बॉबी देओल को गाल पर किस करते हुए भी एक फोटो साझा की है.
सलमान की पुरानी फोटो शेयर करते हुए धर्मेद्र ने लिखा, "हवा में गर्मी बहुत ज्यादा है, नजर ना लगे. सलमान को प्यार, 'रेस 3' के लिए शुभकामनाएं." तस्वीर में सलमान खान, धर्मेंद्र की पेंटिंग बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
This WARMTH is so much in the air , nazar na lage !! Love you Salman , great luck for RACE3!!! pic.twitter.com/E0Q1zVi0Ou
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) June 13, 2018
सलमान की इमेज से प्रभावित होते हैं इस कंपनी के शेयर भाव, जानें कैसे
एक्टर ने बॉबी देओल के साथ ये तस्वीर शेयर की है. कैप्शन में बेटे को रेस-3 के लिए शुभकामनाएं दी हैं. बता दें, बॉबी देओल के लिए रेस-3 बड़ा प्रोजेक्ट है. इसे उनका बॉलीवुड में दमदार कमबैक माना जा रहा है.
My God bless you with BEST OF THE BEST in life!! pic.twitter.com/WtPexRPQob
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) June 12, 2018
सलमान खान के देओल फैमिली के साथ अच्छे रिलेशन हैं. सलमान एक्टर धर्मेंद्र की बहुत इज्जत करते हैं और इसलिए अपनी ओर से फिल्म को प्रमोट करने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. इन दिनों सलमान खान, बॉबी देओल से खासे प्रभावित हैं. खबर है कि बॉबी दबंग खान की फिल्म भारत में भी नजर आएंगे. वहीं ''यमला पगला दीवाना फिर से'' का ट्रेलर रेस-3 के साथ आएगा.
सलमान को डॉक्टर ने दिया अनोखा चैलेंज, क्या एक्सेप्ट करेंगे दबंग खान?
''यमला पगला दीवाना फिर से'' जुलाई के महीने में रिलीज की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ रेस 3 की बात करें तो ये फिल्म 15 जून, 2018 को ईद के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है.